About Us

Sponsor

नहीं हुई उसकी कॉपी चेक, रिजल्ट देखकर खिसकी जमीन

नहीं हुई उसकी कॉपी चेक, रिजल्ट देखकर खिसकी जमीन
सी. पी. जोशी/अजमेर। प्रश्नों के सही उत्तर लिखने के बावजूद परीक्षक ने एक नर्सिंग छात्र को अनुत्तीर्ण कर दिया। शिक्षक ने 40 पेज की उत्तरपुस्तिका में कहीं पेन का निशान लगाने की जहमत तक नहीं उठाई और कॉपी के मुखपृष्ठ पर मात्र प्रश्नों की संख्या के सामने अंक अंकित कर दिए।
अजमेर के राजकीय नर्सिंग कॉलेज के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र यतींद्र कुमार वर्मा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑप हेल्थ साइंस जयपुर की ओर से विगत फरवरी माह में आयोजित परीक्षा दी। यतींद्र ने फार्मा के प्रश्नपत्र में कॉपी में निर्धारित प्रश्नों के उत्तर लिख दिए। परीक्षा देने के बाद उत्तीर्ण ही नहीं बल्कि अच्छे अंकों की उम्मीद में वह आगे की तैयारी में जुट गया। लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो उसके होश उड़ गए। उसे अनुत्तीर्ण कर दिया गया।
आरटीआई ने खोली पोल
गड़बड़ी की आशंका पर यतींद्र ने परीक्षा कॉपी की प्रति के लिए सितम्बर माह में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन किया। यूनिवर्सिटी के परीक्षा (गोपनीय) प्रकोष्ठ से जब कॉपी की प्रति मिली तो परीक्षक की लापरवाही उजागर हो गई। परीक्षक ने कॉपी जांचने की जहमत भी नहीं उठाई। एक भी प्रश्न का उत्तर जांचा हुआ नहीं है।
परीक्षक की ओर से कॉपी के मुखपृष्ठ पर अंक लिखने के कॉलम में प्रश्न 2 में 4, प्रश्न 3 में 6, 4 में 6 अंक दे रखे हैं। जिनका योग 16 अंकित किया है। यतींद्र ने अपने स्तर पर कॉपी की प्रति अन्य लेक्चरर को दिखाकर आकलन करवाया जिसमें स्पष्ट हुआ कि वह अनुत्तीर्ण हो ही नहीं सकता।
आशंकित है कॉलेज के छात्र
एक छात्र की परीक्षा कॉपी में गड़बड़ी सामने आने के बाद अन्य छात्र भी आशंकित है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी कॉपी में भी बिना जांचे ही तो नम्बर नहीं दिए गए हैं। यतींद्र ने पुन: जांच के लिए आवेदन किया है लेकिन फिलहाल उसकी भी सूचना नहीं मिली है। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts