About Us

Sponsor

शिक्षकों के पद रिक्त, प्रभावित हो रही पढ़ाई

शिक्षकों के पद रिक्त, प्रभावित हो रही पढ़ाई
हाड़ेचा । क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जानवी में शिक्षकों के अधिकतर पद रिक्त होने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय में 351 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। विद्यालय में 18 पद स्वीकृत है, लेकिन केवल आठ शिक्षकों की नियुक्तिहै। ऐसे में समय पर पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से कोईध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके अलावा विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। विद्यालय में पेयजल आपूर्ति बंद पड़ी है। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से चंदा कर विद्यालय में जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अधिकतर विद्यार्थीबोतल में पानी लेकर स्कूल पहुंचते हैं।
विद्यालय में कमरों का अभाव होaने से विद्यार्थियों को बरामदा में बैठकर अध्ययन करना पड़ रहा है। वहीं गर्मी के दिनों में धूप में समस्या का सामना करना पड़ता है।
यह है पदों की स्थिति
पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
प्रधा. 1 1 0
व्या. 3 1 2
व.अ. 5 5 0
तृ.श्रे.अ. 5 1 4
शा.शि. 1 0 1
च.श्रेणी 2 0 2
कोशिश जारी...
कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों को लगवाने की मांग की। वहीं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन कोईसमाधान नहीं हो रहा है।
-किशनदास संत, ग्रामीण जानवी
प्रारम्भिक कक्षाओं के अध्यापक हमारे पास पूर्ण रुप से आए नहीं हैं। विद्यालय में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को लगवाने सहित अन्य रिक्त पदों को भरने की कोशिश की जाएगी।
-जयनारायण द्विवेदी,
शिक्षा अधिकारी माशि, जालोर

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts