बारां. । शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते कुछ अरसे में शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं, सभी जिलों में जाकर इसकी समीक्षा की जा रही है।
शिक्षा की वास्तविक एवं तथ्यात्मक जानकारी लेंगे, चर्चा होगी कि और नया क्या हो सकता है। शिक्षा मंत्री देवनानी ने शनिवार को बारां के एक दिवसीय दौरे के तहत शाम को कलक्ट्रेट में पत्रकारों से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अब तक साढ़े चार हजार सीनियर सैकण्डरी स्कूल थे, मौजूदा सरकार ने पांच हजार और स्कूल क्रमोन्नत किए हैं। इनके लिए व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में 75 हजार शिक्षक लगाने की तैयारी है।
33 हजार विद्यालय सहायक की विज्ञप्ति जारी कर चुके हैं, आरपीएससी से 13 हजार व्याख्याता लगाने के लिए आज ही विज्ञप्ति जारी हुई है, इनके लगने तक सेवानिवृत्त व्याख्याता लगाए जा रहे हैं। 42 हजार से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति की गई है।
बढ़ा है नौ लाख नामांकन
विद्यालयों में अव्यवस्थाओं एवं तालाबंदी होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि सरकारी विद्यालयों में इस बार नौ लाख नामांकन बढ़ा है।
विद्यालयों में अव्यवस्थाओं एवं तालाबंदी होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि सरकारी विद्यालयों में इस बार नौ लाख नामांकन बढ़ा है।
बोर्ड के परीक्षा परिणाम भी इस बार 15 प्रतिशत बढ़े हैं, आने वाले समय में और सुधार होगा। देवनानी ने कलक्ट्रेट के सभागार में जिले के शिक्षा अधिकारियों की बैठक भी ली।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC