कम्प्यूटर नहीं सीखने वाले शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट, रोकेंगे वेतन
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने प्रदेशभर में डिजीटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत चलाए गए शिक्षकों को कम्प्यूटर सिखाने के अभियान की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार आरकेसीएल से कम्प्यूटर सीख रहे शिक्षकों का ब्यौरा पेश करने के लिए निदेशालय ने डीईओ को निर्देश दिए हैं।
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने प्रदेशभर में डिजीटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत चलाए गए शिक्षकों को कम्प्यूटर सिखाने के अभियान की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार आरकेसीएल से कम्प्यूटर सीख रहे शिक्षकों का ब्यौरा पेश करने के लिए निदेशालय ने डीईओ को निर्देश दिए हैं।
जिसमें कम्प्यूटर शिक्षा के प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले सभी शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है। निदेशालय ने माना है कि डिजीटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक इस कार्यक्रम को गंभीर रूप से नहीं ले रहे हैं जिससे आरकेसीएल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य को संतोषप्रद नहीं माना है। साथ ही एेसे शिक्षक जो प्रशिक्षण में अनुपस्थित है एेसे शिक्षकों की छंटनी कर निदेशालय ने उनके वेतन वृद्धि को रोकने की तैयारी कर ली है।
निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से माह के अंतिम दिन शिक्षकों की रिपोर्ट बनाकर पेश करने को कहा है जिससे कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने में कौताही बरत रहे शिक्षकों का वेतन वृद्धि को रोक लगाई जा सके।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC