सीकर । फतेहपुर की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल कल्याणपुरा में शनिवार को शिक्षकों का बड़ा गड़बड़झाला सामने आया। एडीईईओ विक्रमसिंह शेखावत के निरीक्षण में यहां कुल आठ कर्मचारियों में से छह कर्मचारी स्कूल से नदारद मिले। खास बात ये थी कि संस्था प्रधान समेत तीन शिक्षक तो हाजरी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब हुए थे।
जबकि दो शिक्षकों के हस्ताक्षर का कॉलम खाली छोड़ा गया था। चतुर्थ श्रेणी शिक्षक भी बिना किसी
सूचना के स्कूल में नहीं था। मामले में एडीईईओ ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बीईईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं।
सूचना के स्कूल में नहीं था। मामले में एडीईईओ ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बीईईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं।
नहीं पकता पोषाहार
स्कूल में पोषाहार में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। निरीक्षण में यहां चार जुलाई के बाद से बच्चों का पोषाहार नहीं पकना सामने आया। मामले में भी जांच के निर्देश एडीईईओ ने दिए हैं।
स्कूल में पोषाहार में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। निरीक्षण में यहां चार जुलाई के बाद से बच्चों का पोषाहार नहीं पकना सामने आया। मामले में भी जांच के निर्देश एडीईईओ ने दिए हैं।
नामांकन 70, मौजूद 40
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम मिली। 70 बच्चों के नामांकन के बावजूद यहां महज 40 बच्चे ही उपस्थित मिले।
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम मिली। 70 बच्चों के नामांकन के बावजूद यहां महज 40 बच्चे ही उपस्थित मिले।
राउप्रावि कल्याणपुरा में आठ कर्मचारियो में से पांच शिक्षक व एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी स्कूल से गायब मिला। पोषाहार भी चार महीने से नहीं पकना सामने आया है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। कार्रवाई के लिए जांच के निर्देश बीईईओ को दिए गए हैं।
विक्रमसिंह शेखावत, एडीईईओ, सीकर
विक्रमसिंह शेखावत, एडीईईओ, सीकर
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC