About Us

Sponsor

राजस्थान पुलिस विभाग के लिए बड़ी खबर - योग्यात्मक परीक्षा खत्म करने की कवायद, अब तरक्की से बनेंगे थानेदार

सुजीत कुमार. अलवर. । राजस्थान पुलिस विभाग के लिए बड़ी खबर है। हैडकांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के पदों की पदोन्नति योग्यात्मक परीक्षा के स्थान पर अब विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा करने की तैयारी की जा रही है।
इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं। पुलिस अधीक्षकों को अपने सुझाव व राय से कार्यालय टिप्पणी के साथ 30 अक्टूबर 2015 तक मुख्यालय को अवगत कराना होगा।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर की महानिरीक्षक डॉ. प्रशाखा माथुर ने इस सम्बन्ध में 16 अक्टूबर को राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा है।

पत्र में स्पष्ट लिखा है कि विभाग के विभिन्न पदों पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली-1999 के अनुसार योग्यात्मक परीक्षा आयोजित कर पदोन्नतियां प्रदान करने का प्रावधान है।
विभाग में योग्यात्मक परीक्षा के स्थान पर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर हैडकांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के पदों पदोन्नति प्रदान करने के प्रावधान को लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
निरीक्षक से ऊपर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
पुलिस महकमे में फिलहाल कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के पदों की पदोन्नति योग्यात्मक परीक्षा के आधार पर होती है।
पुलिस निरीक्षक से ऊपर पुलिस उपाधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप महानिदेशक की पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर की जाती है।
सुझाव मांगे हैं
पारस जैन कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि राजस्थान पुलिस में हैडकांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के पदों की पदोन्नति योग्यात्मक परीक्षा के स्थान पर विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा किए जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सुझाव मांगे गए हैं।
सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को 30 अक्टूबर तक अपने सुझाव भेजने हैं। इसके बाद विभागीय मत बनाकर निर्णय किया जाएगा।
फैक्ट फाइल
राजस्थान में पुलिस नफरी
पद संख्या
आईपीएस 206
आरपीएस 870
इंस्पेक्टर 1249
सब इंस्पेक्टर 4390
एएसआई 5940
हैडकांस्टेबल 13391
कांस्टेबल 78031
(नोट- राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार )

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts