About Us

Sponsor

अनूठी पहल: 274 बच्चों के लिए पूरा मोहल्ला ही बन गया शिक्षक

चूरू. । शिक्षा विभाग की अनदेखी के साथ बच्चों की शिक्षा के प्रति मोहल्लेवासियों की संजीदगी का इससे बड़ा उदाहरण शायद नहीं मिलेगा। सरदारशहर में हरिजन बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के 274 बच्चों का जिम्मा शिक्षा विभाग ने महज एक शिक्षक के जिम्मे सौंप रखा है। लेकिन, बच्चों के भविष्य के प्रति मोहल्लेवासी ही इतने फिक्रमंद हैं कि स्कूल की बागडोर उन्होंने अपने हाथों ले ली है। वे बच्चों को न केवल कक्षाओं में पढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने खर्च पर शिक्षण सामग्री जुटा बच्चों का शैक्षिक स्तर भी काफी बेहतर कर दिया है।

सेवानिवृत शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष बने शिक्षक
स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षक किशनलाल शर्मा तथा एसएमसी अध्यक्ष प्रभुदयाल सैनी, मुखराम राजपुरोहित और भावना भार्गव सहित अन्य कई लोग शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। वे बच्चों को निशुल्क पढ़ाने के साथ उनके लिए शिक्षण सामग्री भी जुटा रहे हैं।
निरीक्षण में सामने आया सच
स्कूल के इस सच का खुलासा सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी राकेश भांभू व आरपी जगदीश जोशी के स्कूल में सीसीई कार्यशाला में शामिल होने जाने पर हुआ। कार्यशाला के दौरान जब उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया, तो वे भी अचंभित रह गए।
एक शिक्षक भी प्रतिनियुक्ति पर
शिक्षा विभाग की लापरवाही देखिए कि यहां मौजूद एक सरकारी शिक्षक संपतराम भी इस स्कूल में नियुक्त नहीं है। बल्कि विभाग ने उन्हें भी राजकीय माध्यमिक स्कूल नम्बर 4 से प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। ऐसे में शिक्षा विभाग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं।
सरदारशहर जाकर 19 अक्टूबर को विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करूंगा। यदि ऐसी स्थिति है तो तुरंत शिक्षक लगाए जाएंगे। मोहल्ले के लोगों का प्रयास सराहनीय है।
-ओमप्रकाश मुद्गल, जिला शिक्षा अधिकारी, चूरू

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts