About Us

Sponsor

REET 2022: राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान! RBSE को मिली रीट की कमान तो RSMSSB कराएगा शिक्षक भर्ती परीक्षा

 जयपुर: राजस्थान सरकार ने रीट के बाद होने वाली अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) को सौंपा है। अब राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा किया जाएगा और शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन

आरएसएमएसएसबी द्वारा दिया जाएगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती एजेंसी नियुक्त किया गया है।'


दरअसल, इस बार रीट 2022 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। रीट 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक पाने वाले उम्मीदवारों को फिर से प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी। रीट 2022 भर्ती परीक्षा के माध्यम से तीसरी श्रेणी के शिक्षकों के कुल 46500 खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा की तारीख और जरूरी दिशानिर्देश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

19 अप्रैल 2022 को राजस्थान सरकार की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, 'राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के नियम 2 के उप नियम (1) (ii - क) के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयन के प्रयोजन हेतु प्राधिकृत अभिकरण (भर्ती एजेंसी) एतद् द्वारा नियुक्त किया जाता है। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा हेतु निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्राशि) बीकानेर द्वारा प्राधिकृत अभिकरण (भर्ती एजेंसी) को समय समय पर वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएगी।'



फिलहाल उम्मीदवार, राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET July 2022) जुलाई 2022 के लिए 18 मई 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राजस्थान रीट 2022 परीक्षा पेपर लेवल-1 और 2, जुलाई 23 और 24 को दो शिफ्ट- सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

रीट एडमिट कार्ड कब जारी होगा? (REET 2022 Admit Card)
रीट एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 14 जुलाई 2022 को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ने रीट जुलाई परीक्षा 2022 का पेपर पैटर्न और सिलेबस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। रीट सिलेबल और पैटर्न चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार केवल एक परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें 550 रुपये की आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि जो लोग पेपर 1 और पेपर 2 दोनों लेना चाहते हैं, उन्हें 750 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।












No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts