About Us

Sponsor

रजिस्ट्रेशन:कूटरचित दस्तावेजों से कराया राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का रजिस्ट्रेशन

 राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा सहित पांच के खिलाफ शिक्षकों से लिए गए चंदे की राशि का दुरुपयोग और फर्जी तथा कूटरचित दस्तावेजों से संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर सिविल लाइन थाना अजमेर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

इस सम्बन्ध में संगठन के पूर्व पदाधिकारी रमेश आचार्य ने न्यायालय के समक्ष आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा दायर किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन के रमेश आचार्य ने न्यायालय में पेश इस्तगासा में बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा पुत्र शालिग्राम शर्मा निवासी जयपुर, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी भीलवाड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष बृजभूषण पुत्र भूदेव शर्मा निवासी जयपुर, पूर्व पदाधिकारी रामदयाल मीना पुत्र चिरंजीलाल निवासी गंगापुर सवाईमाधोपुर तथा पूर्व प्रदेश संरक्षक सावित्री शर्मा निवासी जयपुर ने शिक्षकों से हर माह ली जाने वाली चंदा राशि का दुरुपयोग किया है। प्रति शिक्षक सौ रुपए मासिक यह राशि ली जा रही थी, जो लगभग बीस लाख रुपए मासिक एकत्रित होती है। संगठन की ओर से यह चंदा राशि शिक्षकों के हितार्थ खर्च करने का वादा किया जाता रहा है, लेकिन आरोपियों ने यह राशि सियाराम शिक्षा शोघ संस्थान व अन्य जगह ट्रांसफर की।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts