REET 2022 : शिक्षा मंत्री का ऐलान, RSMSSB कराएगा रीट के बाद होने वाली राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 22 April 2022

REET 2022 : शिक्षा मंत्री का ऐलान, RSMSSB कराएगा रीट के बाद होने वाली राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा

 REET 2022 : रीट के बाद शिक्षकों के अंतिम चयन के लिए होने वाली अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) को सौंपी गई है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती एजेंसी नियुक्त किया गया है।' रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

गौरतलब है कि इस बार राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट 2022 परीक्षा दो चरणों में हो रही है। रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) आयोजित कर रहा है वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रीट के दूसरे चरण (अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) की परीक्षा के लिए अलग से तिथि और दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। 

राजस्थान सरकार की ओर से इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है, 'राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के नियम 2 के उप नियम (1) (ii - क) के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयन के प्रयोजन हेतु प्राधिकृत अभिकरण (भर्ती एजेंसी) एतद् द्वारा नियुक्त किया जाता है। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा हेतु निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्राशि) बीकानेर द्वारा प्राधिकृत अभिकरण (भर्ती एजेंसी) को समय समय पर वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराए जाएगी।'   

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved