सरकार ने यह फरमान जारी कर फिर खराब कर दिया शिक्षकों का मूड
सीकर ।सरकारी स्कूल के प्रति सरकार की नीतियां फिर सवालों में हैं। पहले प्रवेशोत्सव के दौरान स्टाफिंग पैटर्न, तबादला और समानीकरण कर स्कूलों का पीटीआर (शिक्षक छात्र अनुपात) बिगाड़ा। अब सरकार शिक्षकों को जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने में लगाकर शिक्षा व्यवस्था का भट्ठा बिठा रही है। ऐसे में जहां सरकार सरकारी स्कूलों के प्रति सरकार की गैर संजीदगी के आरोपों से घिर गई है। वहीं, इससे शिक्षक संगठनों में भी रोष है।
सीकर ।सरकारी स्कूल के प्रति सरकार की नीतियां फिर सवालों में हैं। पहले प्रवेशोत्सव के दौरान स्टाफिंग पैटर्न, तबादला और समानीकरण कर स्कूलों का पीटीआर (शिक्षक छात्र अनुपात) बिगाड़ा। अब सरकार शिक्षकों को जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने में लगाकर शिक्षा व्यवस्था का भट्ठा बिठा रही है। ऐसे में जहां सरकार सरकारी स्कूलों के प्रति सरकार की गैर संजीदगी के आरोपों से घिर गई है। वहीं, इससे शिक्षक संगठनों में भी रोष है।