ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी
रवि प्रकाश/बावड़ी (सीकर) । जिले में हॉकी का नाम आते ही सबसे पहले जिक्र खण्डेला तहसील के गांव बावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आता है। सीकर जिले में हॉकी का मतलब ही बावड़ी का यह स्कूल है। इसने हॉकी वो कमाल कर दिखाया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। आलम यह है कि राजस्थान की हॉकी की टीम इस स्कूल के खिलाडिय़ों के बिना अधूरी रहती है।
रवि प्रकाश/बावड़ी (सीकर) । जिले में हॉकी का नाम आते ही सबसे पहले जिक्र खण्डेला तहसील के गांव बावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आता है। सीकर जिले में हॉकी का मतलब ही बावड़ी का यह स्कूल है। इसने हॉकी वो कमाल कर दिखाया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। आलम यह है कि राजस्थान की हॉकी की टीम इस स्कूल के खिलाडिय़ों के बिना अधूरी रहती है।