Advertisement

एक सरकारी शिक्षक की करतूत ने सरकार के तमाम प्रयासों पर पानी फेर दिया

डीग | सरकार एक तरफ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ स्कूलों में बच्चियों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए जतन कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक सरकारी शिक्षक की करतूत ने सरकार के तमाम प्रयासों पर पानी फेर दिया। मामला डीग शहर में नई सडक स्थित लाला मनोहर लाल खंडेलवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से जुड़ा है।
घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। 9वीं कक्षा पास करने के बाद स्कूल में स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने आई एक 15 वर्षीय छात्रा से स्कूल के शिक्षक ने वो हरकतें की जि‍न्हें बताने में भी बालिका सकुचाती नजर अाई। 15 वर्षीय छात्रा रितु (काल्पनिक नाम) ने गत सत्र में स्कूल से 9वीं कक्षा पास की थी। अन्यत्र अध्ययन के लिए छात्रा अपनी सहेली मोनिका (काल्पनिक नाम) के साथ शुक्रवार को स्कूल में स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने पहुंची। जहां प्रमाण पत्र लेने से पहले छात्रा ने लैब में बैठे कक्षा अध्यापक हरिशंकर को किताबें जमा कराई। जिसके बाद अध्यापक हरीशंकर ने अदेय लिखकर हस्ताक्षर के लिए छात्रा को संस्था प्रधान के पास भेज दिया। संस्था प्रधान ने प्रार्थना पत्र पर टीसी जारी करने के आदेश कर उसको एसआर प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा के पास भेज दिया। एसआर प्रभारी वर्मा ने टीसी बनाते हुए सील लगाकर हस्ताक्षर के लिए संस्था प्रधान के पास भेज दिया। संस्था प्रधान ने टीसी पर हस्ताक्षर करने से पहले छात्रा से कहा कि तुम अपने अभिभावकों से बात कराओ कि आखिर ये टीसी क्यूं लेना चाहती हो। जिसके बाद छात्रा पुनः एसआर प्रभारी के पास पहुंच गई। जहां एसआर प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा ने छात्रा से कहा कि तू चिंता मत कर टीसी मेरे पास है। इतना कहते हुए उसने उससे उसकी शारीरिक सुंदरता की तारीफ करते हुए अश्लील बातें कर उससे छेड़छाड़ करने लगा। यह देख छात्रा सकते में आ गई और रोने लगी। इसी बीच बाहर खड़ी उसकी सहेली मौके पर आ गई और उससे रोने का कारण पूछा लेकिन वह कुछ न बोल सकी। इस दरमियान उक्त शिक्षक ने छात्रा की सहेली से कहा कि तू भी कम नहीं है। तू एक काम कर अपना मोबाइल नम्बर मुझे दे, मैं सब बता दूंगा। इसके बाद छात्रा रोते हुए अपनी सहेली के साथ घर आ गई और परिजनों को आप बीती बताई। जिसके बाद परिजन लड़की को लेकर स्कूल पहुंच गए। लेकिन तब तक आरोपित शिक्षक स्कूल से जा चुका था।

डीग.नई सडक स्थित लामला खण्डेलवाल राबाउमा स्कूल।

आरोपी काॅमर्स व्याख्याता, पहले भी कर चुका हरकत

आरोपित शिक्षक प्रेम प्रकाश वर्मा काॅमर्स का व्याख्याता है। बाबू की कमी के चलते उसे अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है। आरोपित ने पूर्व में भी एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। तब स्कूल प्रशासन ने इस नजरअंदाज कर दिया था।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts