जालोर | राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने राज्य के शिक्षा मंत्री
गाेविंदसिंह डोटासरा को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग में 6-डी के तहत
नियमानुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में समायोजित करने की
मांग की है।
संगठन के मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 6-डी के तहत उन शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में समायोजित किया जा रहा है, जो पहले से ही शिक्षा विभाग के शिक्षक है। पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी, प्रा.शि. मुख्यालय उन शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन किया जा रहा है, जो शिक्षा विभाग में पदस्थापित है, जबकि 6-डी के अन्तर्गत केवल पंचायतराज के शिक्षकों को ही माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन करने का नियम है। पूर्व में सत्र 2015-16, 2016-17 में जो 6-डी की काउंसलिंग हुई, उसमें केवल जिला परिषदों द्वारा नियुक्त अध्यापकों को ही 6-डी के श्रेणी में मानकर माध्यमिक शिक्षा में लगाया गया था। संगठन ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को उल्लंघन कर शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की 6-डी की काउंसलिंग की जा रही है, उसे निरस्त कर पंचायतराज के शिक्षकों को ही सेटअप परिवर्तन करने की संगठन ने मांग की।
संगठन के मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 6-डी के तहत उन शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में समायोजित किया जा रहा है, जो पहले से ही शिक्षा विभाग के शिक्षक है। पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी, प्रा.शि. मुख्यालय उन शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन किया जा रहा है, जो शिक्षा विभाग में पदस्थापित है, जबकि 6-डी के अन्तर्गत केवल पंचायतराज के शिक्षकों को ही माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन करने का नियम है। पूर्व में सत्र 2015-16, 2016-17 में जो 6-डी की काउंसलिंग हुई, उसमें केवल जिला परिषदों द्वारा नियुक्त अध्यापकों को ही 6-डी के श्रेणी में मानकर माध्यमिक शिक्षा में लगाया गया था। संगठन ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को उल्लंघन कर शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की 6-डी की काउंसलिंग की जा रही है, उसे निरस्त कर पंचायतराज के शिक्षकों को ही सेटअप परिवर्तन करने की संगठन ने मांग की।
No comments:
Post a Comment