About Us

Sponsor

आंदोलन:गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन

 राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत वन नेशन वन राशन कार्ड के कार्य में शिक्षकों को लगाए जाने का विरोध किया है। जिला अध्यक्ष डॉ ऋषिन चौबीसा, जिला मंत्री कन्हैया लाल व्यास, महिला मंत्री विष्णु कुंवर राणावत, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र वराहत व वर्षा बारिया ने इसे लेकर प्रेस नोट जारी किया।

जिसमें बताया कि बीएलओ शिक्षक साल भर स्कूल के कार्य के अतिरिक्त चुनाव के कार्य करते आ रहे हैं। अब राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बीएलओ शिक्षकों को राशन कार्ड का अतिरिक्त कार्य देकर समस्त लाभार्थियों के आधार नंबर राशन कार्ड के सत्यापन करवाने का गैर शैक्षणिक कार्य भी

बीएलओ को सौंपकर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करते हुए शिक्षकों के साथ न्याय नहीं होने पर कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन करेगा। जिला सभा अध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला अतिरिक्त मंत्री नरेश पाटीदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बावजूद जिले में 55 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त नहीं करने

पर आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। जिला कोषाध्यक्ष भारत सिंह राणावत, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, देवानंद उपाध्याय, डायालाल कलाल सीमलवाड़ा ने प्रशासन से गत विधानसभा चुनावों में कार्मिकों के बकाया मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं करने पर रोष जताते हुए शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। जिससे कार्मिक आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में निष्ठा

पूर्वक अपने दायित्व निभा सकें। राशिसं राष्ट्रीय ने जोधपुर संभागीय आयुक्त द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिणधरी पाली के निरीक्षण में अपमानजनक व्यवहार कर वीडियो वायरल करते हुए शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार की निंदा की।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts