Advertisement

REET 2020-21: राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

 Rajasthan Govt Teacher Vacancy 2020-21: सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबर है। राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इसे मंजूरी दे दी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरी (Govind Singh Dotasra) ने भी इस संबंध में जानकारी दी है।


गौरतलब है कि सत्र 2020-21 के बजट भाषण में राजस्थान सरकार ने कुल 53 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं। इनमें से 31 हजार राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हैं, जिनपर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।

कैसे होगी भर्ती
राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के पदों पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के जरिए भर्तियां की जाएंगी। काफी समय से प्रदेश के युवाओं के इस परीक्षा का इंतजार है। अब शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।



ट्वीट में गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा है कि 'राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा।'

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts