About Us

Sponsor

तालमेल का अभाव:शिक्षकों को नहीं मिली दो माह की पगार, सीडीईओ के आदेशों पर कार्रवाई नहीं

 जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों की बीते दो तीन महीने की पगार पीईईओ व सीबीईओ कार्यालयों के तालमेल के अभाव में अटक गई है।

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को फिर एक बार ज्ञापन देकर शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराते हुए लंबित दो महीने के वेतन का भुगतान कराने व वेतन भुगतान में देरी करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

संघ के प्रवक्ता पवन मित्तल ने बताया कि प्रेषित ज्ञापन में लिखा है कि पीडी मद शिक्षकों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की ओर से महीनों देरी से वेतन भुगतान किया जाता है ।जिसकी बजह से शिक्षकों को लगातार आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

अक्टूबर का महीना आधा बीतने को आया अभी तक बसेड़ी व सैंपऊ में दो तीन माह से व राजाखेड़ा की कई पंचायतों के पीडी मद के शिक्षकों को अगस्त व सितंबर माह काफी स्कूलों के जुलाई माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान को लेकर सीबीईओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी गंभीर नहीं है ।

बसेडी, सैंपऊ ब्लॉक में तीन महीने का वेतन नहीं मिला

सीडीईओ की ओर से कलेक्टर व स्वयं की ओर से लिखित व मौखिक निर्देश देकर एक सप्ताह पूर्व जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों व पीईई ओ को तीन दिवस में शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान करने हेतु आदेशित कर पालना रिपोर्ट मांगी थी।

जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने सीडीईओ को बताया कि जिला कलेक्टर व आपके लिखित आदेश निर्देश भी बेअसर हो गये ओर वेतन भुगतान की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हालात यह हैं कि अभी तक बसेड़ी व सैंपऊ ब्लॉक में दो से तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इसी प्रकार राजाखेड़ा ब्लॉक की कई पंचायतों के पीडी मद के शिक्षकों अगस्त व सितंबर महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts