गरीब की शिक्षा को सम्बल, पोथी का बजट बढ़ा
बांसवाड़ा. । प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत निजी शिक्षण सस्थाओं में प्रवेशित दुर्बल एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक-बालिकाओं के लिए अच्छी खबर है।
बांसवाड़ा. । प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत निजी शिक्षण सस्थाओं में प्रवेशित दुर्बल एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक-बालिकाओं के लिए अच्छी खबर है।
निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से पोथी को लेकर लगाए जाने वाले अडंगे एवं पुनर्भरण राशि कम होने को लेकर जताई जाने वाली आपत्ति पर अब कुछ विराम लगेगा। सरकार ने इन बच्चों की शिक्षा के पुनर्भरण व पोथी के शुल्क में बढ़ोतरी की स्वीकृति जारी की है, जिसमें पुनर्भरण प्रति बालक व्यय 17582 रुपए कर दिया गया है।