एजुकेशन डेस्क: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट व मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
RPSC School Lecturer (English) Result and Merit List (Main)
RPSC School Lecturer (English) Result and Merit List (Reserve)
RPSC School Lecturer (Geography) Result and Merit List (Main)
RPSC School Lecturer (Geography) Result and Merit List (Reserve)
RPSC School Lecturer (Political Science) Result and Merit List (Main)
बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ड्रॉईंग, हिन्दी, संस्कृत और राजस्थानी विषयों के लिए सूची जारी किया था, और अब आरपीएससी की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट सूचना के अनुसार, स्कूल लेक्चरर भर्ती का कट ऑफ मार्क्स (मुख्य सूची) व (आरक्षित सूची) जारी कर दी गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्कूल लेक्चरर भर्ती 2018 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आयोग की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment