जोधपुर. प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों (Govt College) में कार्यरत शिक्षकों (Teachers) को उनके संबंधित विषयों में आधुनिक ज्ञान संवर्धन, प्रोत्साहन, कक्षा अध्यापन कौशल विकास और नवाचार के लिए कॉलेज आयुक्तालय (College Commissionerate) की ओर से ज्ञान गंगा शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत 11 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक 5 चरणों में 23 राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कुल 46 कार्यक्रम होंगे।
शिक्षा में लगातार हो रहे नवाचार को शिक्षकों तक पहुंचाने के लिए ज्ञान गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विषय में 6 दिन का शार्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालयों के श्रेष्ठ शिक्षकों, विश्वविद्यालयों से आमंत्रित संकाय सदस्यों के अलावा राज्य के बाहर से शिक्षाविदों को बुलाया जाएगा।........................
‘ज्ञान गंगा से शिक्षकों में शोध अभिवृत्ति को प्रोत्साहित करने के साथ नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।’
- संदेश नायक, आयुक्त, कॉलेज शिक्षा राजस्थान
No comments:
Post a Comment