About Us

Sponsor

राजस्थान : गहलोत सरकार ने शिक्षकों को दी नए साल की सौगात, टीचर ट्रांसफर पॉलिसी से होंगे तबादले

 जयपुर। राजस्थान सरकार ने शिक्षकों को नए साल का तोहफा दिया है। अशोक गहलोत सरकार ने थर्ड ग्रेड टीचर ट्रांसफर पॉलिसी का मसौदा तैयार कर लिया है, जिससे शिक्षकों के तबादलों की राह आने वाले साल में आसान होगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को भेजा गया है। प्रदेश में 4.25 लाख शिक्षक हैं। इनमें से 2.25 लाख थर्ड ग्रेड शिक्षक, एक लाख सैकंड ग्रेड आदि हैं।

 शिक्षक वर्ग में खुशी का माहौल

शिक्षक वर्ग में खुशी का माहौल

वर्षों के इंतजार के बाद राजस्थान के शिक्षक वर्ग की डिमांड वर्ष 2021 में पूरी होने जा रही है। ऐसे में शिक्षक वर्ग में खुशी का माहौल है। राजस्थान के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए दोहरी खुशी आ सकती है। जल्द ही थर्ड ग्रेड तबादलों से बैन हट सकता है। साथ ही ट्रांसफर पॉलिसी भी बनकर तैयार है। ऐसे में इस बार तबादला नीति से तबादले होंगे। जिससे शिक्षकों को अब तबादलों के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

तबादलों पर बैन हटाने की मांग की

तबादलों पर बैन हटाने की मांग की

उधर, शिक्षक संगठनों ने तबादला नीति जल्द लागू करने और प्रतिबंधित जिलों में तबादलों पर बैन हटाने की मांग की है। तबादला नीति के अभाव में अब तक शिक्षकों को डिजायर के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। कोई सत्ताधारी पार्टी के विधायक की डिजायर करवाता था तो कोई बड़े नेताओं की डिजायर के चक्कर में परेशान होता था। यहां तक की तबादलों के दौरान शिक्षा व्यवस्था पर भी खासा असर पड़ता था।

हरी झंडी मिलने की उम्मी

हरी झंडी मिलने की उम्मी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पॉलिसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री स्तर पर विचाराधीन है। कुछ परीक्षण के बाद उसको हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। फिर राजस्थान में शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts