About Us

Sponsor

राजस्थान : जल्द होने वाले हैं सैकड़ों शिक्षकों के तबादले, विभाग ने शुरू की तैयारी

 राजस्थान में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों के तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने हाल ही में तबादलों में छूट दी थी, जिसके बाद लेक्चरर, हेडमास्टर व प्रिंसिपल स्तर के अधिकारियों के तबादलों के लिए शिक्षा निदेशालय से टीम जयपुर पहुंच गई है। वहीं थर्ड व सेकेंड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए फिलहाल कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एबी अनुभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को जयपुर तलब कर लिया गया है। यहां बाकायदा ट्रांसफर केंप लगाया जा रहा है, जिसमें बीकानेर के कर्मचारी रिकार्ड के साथ पहुंच गए हैं। कहां रिक्त पद है और कहां किस लेक्चरर, हेडमास्टर व प्रिंसिपल को लगाया जा सकता है? यह संबंधित अनुभाग का लिपिक ही बता सकता है। इसलिए लिपिकों को जयपुर केंप में बुलाया गया है। सोमवार शाम तक इस टीम से कोई खास काम नहीं करवाया गया, लेकिन माना जा रहा है कि मंगलवार से तबादलों के लिए आदेश तैयार होने शुरू हो जायेंगे और दो-तीन दिन में ही ट्रांसफर लिस्ट्स निकलने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। आमतौर पर शिक्षा विभाग में केंप लगाकर तबादले होने की स्थिति में संख्या सैकड़ों तक पहुंच जाती है।

निदेशक भी जयपुर में

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी स्वयं जयपुर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक, उप निदेशक व तबादला आदेशों से जुड़े सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी भी जयपुर गए हैं। कुछ माह पहले तबादला प्रक्रिया में झुंझुनूं व नागौर जिले के तबादले चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं हो सके थे। ऐसे में पहले चरण में इन दो जिलों के तबादले होंगे लेकिन बाद में प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर से भी अधिकारियों को जयपुर बुलाया जा सकता है।

शिक्षामंत्री की अनुमति का इंतजार

शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा के दिशा निर्देश के मुताबिक ही ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी। ऐसे में पहले तबादला सूची तैयार होगी, फिर मंत्री के पास जायेगी। जहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही आदेशों पर संबंधित अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे। न सिर्फ अधिकारियों बल्कि सेकेंड व थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले भी मंत्री की दखल के बाद ही होंगे। यह भी माना जा रहा है कि तबादलों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी अनुमति ली जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts