About Us

Sponsor

स्कूल न खुलने से शिक्षक परेशान:झुंझुनूं में निजी स्कूल संचालकों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी

 निजी शिक्षण संस्थान संघ ने स्कूलों को खोलने के मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस दौरान कलेक्टर को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि निजी विद्यालयों को लेकर सरकार की नीति और नीयत नकारात्मक है। काेराेना संकट के दौरान सरकार को निजी विद्यालयों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए थी।

अहलावत ने कहा कि सरकार को स्कूलों को शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन शिक्षामंत्री बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं। सचिव विकास शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है। इससे प्रदेश के निजी स्कूल आर्थिक संकट में फंस गए हैं। इसलिए सरकार को निजी स्कूलों की पीड़ा बताने के कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदेश स्तर पर करेंगे प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के तीन दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम प्रदर्शन करेंगे। जो पूरे प्रदेश स्तर पर होगा।

इस दौरान जीएल कालेर, इब्राहिम खान, उमेश कस्वा, हुकुम सिंह, बीरबल गोदारा, यूसुफ़ खान, अब्दुल गफ्फार, संपत बेनीवाल, नरेन्द्र झाझड़िया, पीयूष ढूकिया, संजीव पूनिया, उत्तम पूनिया, कृष्ण दायमा, रमेश सैनी, अनिल शर्मा, सुरेश तेतरवाल, अनिल मिश्रा, सुरेश कुमार, ब्लाॅक अध्यक्ष अमित शर्मा, मो. इक़बाल, कपूर सिंह, राजेंद्र जांगिड़, नेमीचंद सैनी, रणवीर थालोर, कुलवीर सिंह, सुरेश नेहरा माैजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts