रामाशिबो (आरबीएसई) की ओर से 25 अप्रैल को ली जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2020 का आवेदन शुल्क 550 रुपए से अधिक लिया जा सकता है। बोर्ड की शुल्क को लेकर राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि कोविड-19 के कारण फीस पहले की तरह भी रह सकती है। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया है।
रीट आवेदन शुल्क को लेकर जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी। बोर्ड इसी सप्ताह में रीट की विज्ञप्ति जारी कर सकता है। इस परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रदेश के 11 लाख अभ्यर्थियों की निगाहें रीट परीक्षा के आवेदन शुल्क के साथ ही आवेदन के लिए मिलने वाले समय पर टिकी हुई हैं। बोर्ड द्वारा आखिरी बार साल 2017 की रीट का आयोजन किया गया था।
उस
समय रीट का शुल्क लेवल वन या लेवल टू में से किसी एक के लिए 550 रुपए तय
किया गया था। दोनों लेवल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क 750
रुपए तय था। परीक्षा शुल्क के अलावा काेविड के चलते बोर्ड को इस बार
परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है, ऐसे में खर्च वृद्धि को
देखते हुए आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
साल 2017 में नहीं था ईडब्ल्यूएस के रिजर्वेशन का प्रावधान
बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रीट 2020 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी पहली बार शामिल होंगे। 2017 में ईडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू नहीं हुआ था। इस बार रीट में सामान्य व अनारक्षित वर्ग के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, परित्यक्ता, विधवा, नि:शक्त जन आदि के लिए आवश्यक न्यूनतम पासिंग मार्क्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment