About Us

Sponsor

20 हजार जुटे हैं जी जान से, 11 को होगी रीट की परीक्षा

बाड़मेर.जिले के 20 हजार परीक्षार्थी रीट की परीक्षा देने वाले हैं। बड़ी परीक्षा और बम्पर भर्ती के चलते इतने ही परिवारों की उम्मीदें जुड़ी है। नौ दिन बाद होने वाली इस परीक्षा की पल-पल की जानकारी से पत्रिका अवगत करवाएगी और साथ ही एक्सपर्ट से बात करके मार्गदर्शन का कार्य भी करेगी।

फैक्ट फाइल
-20073 अभ्यर्थी होंगे शामिल
- 02 पारियों में होगी परीक्षा
- 45 केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा के लिए
बाड़मेर.एक साल से तैयारी कर रहे बीएसटीसी और बीएड धारियों के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2017 का आयोजन 11 फरवरी को होगा। जिले में 20 हजार 73 अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। 2 स्तरों के लिए होने वाली यह परीक्षा 2 पारियों में होगी। परीक्षा के लिए 45 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो जिला मुख्यालय पर ही होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत रहेगी।
यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
लेवल प्रथम --
रीट प्रथम लेवल की परीक्षा 11 फरवरी को दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होगी। इसमें 7 हजार 241 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेवल द्वितीय --
रीट द्वितीय लेवल की परीक्षा प्रात: 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसमें 12 हजार 832 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए 31 परीक्षा केंद्र होंगे।
महिला अभ्यर्थियों को गृह जिला
रीट के प्रवेश पत्र गुरुवार को ही जारी कर दिए गए थे। जानकारी अनुसार अधिकांश महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र गृह जिले में ही दिए गए हैं, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों को गृह जिला छोड़कर दूसरी या तीसरी वरीयता का जिला आवंटित किया गया है।
सर्वर डाउन, नहीं खुल रहा लिंक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार से ही यह समस्या आ रही है। दरअसल, एकसाथ हजारों अभ्यर्थियों के वेबसाइट खोलने के कारण सर्वर डाउन हो गया है। अपना सेंटर देखने की उत्सुकता के कारण अभ्यर्थी दिनभर वेबसाइट के एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, लेकिन लिंक नहीं खुल रहा।
हजारों अभ्यर्थी कर रहे तैयारी
रीट की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर हजारों अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं। यहां 10 से ज्यादा कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, जहां 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी रोज कोचिंग के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा सैकड़ों स्वयं तैयारी कर रहे हैं।
इसलिए अहम है यह परीक्षा
रीट की परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पूर्व में ही घोषणा कर रखी है। बम्पर भर्ती की उम्मीद में अभ्यर्थी दिन-रात एक किए हुए हैं।
एक्सपर्ट व्यू
एकाग्रचित होकर साल्व करें पेपर
रीट लेवल द्वितीय के लिए यह आवश्यक है कि इसमें भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने मन व मस्तिष्क को एकाग्र कर पेपर हल करें। इस दौरान समय सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सही भाषा का चयन भी जरूरी है, प्रथम भाषा वाले खण्ड में आपकी दूसरी भाषा के प्रश्न भी होंगे, लेकिन आपको द्वितीय भाषा वाले खण्ड में ही अपनी द्वितीय भाषा के सवाल अटेंड करने हैं। समय कम है, इस कारण अभ्यर्थी अब नए प्रकरण न पढ़कर पुराने प्रकरणों पर ही विशेष ध्यान दें।
सुरेश देवंदा, राजस्थान सामान्य ज्ञान विशेषज्ञ
टाइम मैनेजमेंट पर दें ध्यान
सफलता की पहली सीढ़ी होती है समय और पाठ्यक्रम प्रबंधन। तैयारी के लिए सबसे पहले रणनीति तैयार करें और उसके हिसाब से प्रकरणों के लिए समय निर्धारित करें। फिर पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें। अक्सर देखा गया है कि कई विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलती। इसमें उचित प्रबंधन नहीं होना सबसे बड़ा कारण है। अब चूंकि समय कम है तो पूर्व में पढ़े गए प्रकरणों का रीविजन करें। साथ ही नोट्स को और छोटा कर पढ़ें। इसके साथ वैकल्पिक प्रश्नों को हल करते रहें।
अविनाश दवे, मनोविज्ञान विशेषज्ञ
अब रीविजन पर करें फोकस

सफलता के लिए जरूरी है कि आपने इसके लिए तैयारी किस स्तर तक की है। प्रकरण पढऩे के साथ ही उसे समझना बेहद जरूरी है। सबसे बड़ी बात है रीविजन। यदि आपने अपने पाठ्यक्रम का कम से कम 3 बार रीविजन कर लिया है तो तय मानें आपने शत-प्रतिशत झोंक दिया है। रीट की परीक्षा में समय कम होने के कारण अब रीविजन पर ही जोर दें और कम से कम एकबार रीविजन अवश्य करें। यदि आपने इस हिसाब से तैयारी की है तो कोई सवाल आपको न चकित करेगा और ना ही कठिन होगा।
भगवान सहाय शर्मा, सामाजिक विज्ञान विशेषज्ञ

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts