About Us

Sponsor

REET Exam 2018 में बनी नकल की आशंका, जानिए आवेदकों की संख्या और सभी महत्वपूर्ण बातें

जयपुर/जोधपुर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से राज्य में टीचर बनने के लिए ली जाने वाली राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स यानि (REET) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

परीक्षा में बनी नकल की आशंका
आपको बता दे कि इस परीक्षा में इस बार नकल के आसार बने हुए है. परीक्षा में एक साथ फॉर्म भरने वाले युवाओं को परीक्षा के लिए रोल नम्बर भी आगे पीछे आए है. ये फॉर्म भरने के दौरान नकल के लिए आगे पीछे फॉर्म लगाए है. जिससे कहा जा सकता है कि इस परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की आशंका दिखाई देने लगी है.
हालांकि नियमानुसार प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरते समय आवेदन पत्र भरने वालो को प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी के रोल नम्बर में अंतर दिया जाता है. पूर्व में भी इस तरह कई प्रतियोगी परीक्षाओ में ऐसा गिरोह सामने आया था. जो युवाओ को एक साथ फॉर्म भरवाता है जिससे वे नकल कराने में कामयाब भी हुए. इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कोई पारदर्शिता नही बरती गई है.
बदले सेंटर से लिंग भेदभाव का आरोप 
रिट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार लिंग भेदभाव किया गया है. परीक्षा में लडकियों को ग्रह जिला दिया गया है वहीं लडको को अन्य जिलो में सेंटर आवंटित किया गया है. हालांकि पिछली बार भी लडकियों को ग्रह जिला दिया गया जिससे परीक्षा में लडकिया अधिक सफल हुई. और समानता के आधार पर लडको के अवसर कम मिला, जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 व 12 में समानता रखी जाती है. वहीं RSMSSB ने प्रतियोगी परीक्षाओ में किसी को ग्रह जिला नही देकर अन्य जिले में परिक्षाए आयोजित करवाकर नकल रोकथाम के पारदर्शिता दिखाई थी. इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर लिंग भेदभाव में लडको के सेंटर में बदलाव किया जो सभी अभ्यर्थियों के लिए किया जाना था.
11फरवरी को होनी है परीक्षा 
11 फरवरी 2018 को  होने वाली इस परीक्षा के लिए करीब 9.8 लाख लोगों ने अप्लाई किया है। गत वर्ष नवंबर महीने में बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान ने 35 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए REET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। जिन्होंने कक्षा 6 से 8 तक का शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया है उनकी परीक्षा का समय 11 फरवरी, सुबह 10 से 12.30 बजे है। वहीं 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की REET परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी।
परीक्षा के लिए आईडी प्रूफ होना जरूरी
परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं एससी उम्मीदवारों के लिए यह लिमिट 36 फीसदी तय की गई है। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो कि 3 साल के लिए मान्य होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
वबेसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.reetbser.com पर लॉगइन करें। होम पेज पर “REET 2 0 1 7 (Admit Card)” के लिंक पर क्लिक करें। अब नई विंडो में अपनी डीटेल्स भरें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं शेड्यूल कास्ट उम्मीदवारों के लिए यह लिमिट 36 फीसदी तय की गई है। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो कि 3 साल के लिए मान्य होगा। उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट जारी होने के तीन साल के भीतर नौकरी हासिल करनी होगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts