About Us

Sponsor

शिक्षकों का चयन:रीट 2021 से पहले उदयपुर मंडल स्तर पर शुरू हुई डीपीसी, 894 शिक्षकों का विषयवार चयन

 राज्य सरकार की ओर से 25 अप्रेल 2021 काे रीट 2021 के आयाेजन से पहले अब उदयपुर मंडल की ओर से डीपीसी की लिस्ट तैयार कर शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों काे पदाेन्नत करके द्वितीय श्रेणी में चयनित किया जा रहा है। इसके लिए उदयपुर शिक्षा मंडल की ओर से लिस्ट बनाकर आपत्ति मांगी गई है।

जिसमें जल्द ही संशाेधित सूची जारी कर डीपीसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद करीब 894 शिक्षकों काे तृतीय श्रेणी शिक्षक से द्वितीय श्रेणी शिक्षक में पदाेन्नत हाे जाएगा। जिसमें टीएसपी के करीब 712 और नाॅन टीएसपी के 182 शिक्षकों की सूची बनाई गई है। जिसके बाद जनवरी में राज्य सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही डीपीसी की प्रक्रिया उदयपुर मंडल ऑफिस से शुरू हाे जाएगी। नाॅन टीएसपी के 182 शिक्षकों का चयन: शिक्षा मंडल उदयपुर में कार्यरत नाॅन टीएसपी शिक्षकों के विषयवार चयनित करीब 182 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है। जिसमें गणित 34, विज्ञान 18, अंग्रेज़ी 9, संस्कृत 73, सामाजिक 9, सामान्य 36 और उर्दू 3 शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों काे नाॅन टीएसपी चयनित क्षेत्र की सीनियर स्कूलों में काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

टीएसपी में 712 शिक्षकों काे माैका: टीएसपी क्षेत्र में 712 शिक्षकों का चयन डीपीसी प्रक्रिया में हुआ है। जहां पर सबसे ज्यादा संस्कृत के 289, विज्ञान 100, अंग्रेजी 95, हिन्दी 91, गणित 45, सामाजिक 41 और सामान्य 45 शिक्षकों का नाम है। इन शिक्षकों की जनवरी में उदयपुर शिक्षा मंडल में काउसिलंग के बाद स्कूलों का आंवटन किया जाएगा। हालांकि सीनियर स्कूलों में पिछले दाे साल के दरम्यान 50 फिसदी से अधिक शिक्षकों के पद खाली चल रहे है। ऐसे में इस डीपीसी के बाद कक्षा छह से 12 तक पढ़ाने वाले बच्चाें काे शिक्षक मिलने से लाभ मिलेगा। वहीं इस बार संस्कृत के साथ विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक मिलने से स्कूलों काे लाभ भी ज्यादा हाेगा। अधिकांश सीनियर स्कूलों में आंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं।

तृतीय श्रेणी के जिलेभर में डेढ़ हजार पद रिक्त हाेंगे
तृतीय श्रेणी में करीब दाे से अधिक शिक्षक डूंगरपुर से डीपीसी लिस्ट में चयनित हुए है। जिसके कारण अागामी समय में नए शैक्षणिक सत्र तक प्रारंभिक स्कूलों में करीब डेढ़ हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद रिक्त हाे जाएगा। जहां पर पहले से एक हजार पद रिक्त चल रहे थे। तृतीय श्रेणी के इन रिक्त पदाें के बाद अब डीपीसी से 200 से अधिक शिक्षक के चले जाने के बाद रिक्त पदाें की संख्या में इजाफा हाेगा। जिसका फायदा आगामी रीट परीक्षा 2021 में हाेगा। जिससे अधिक से अधिक बेराेजगार काे फायदा मिलेगा वहीं दूसरी ओर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर ऋषिन चौबीसा ने बताया कि नई डीपीसी में चयनित हाेने वाले शिक्षकों का मंडल स्तर पर आंवटन हाेता है। जिसके लिए शिक्षक संघ राष्ट्रीय अधिकांश शिक्षकों का जिले ओर ब्लाॅक में पद स्थापन काे लेकर प्रयास करेगा।

डीपीसी की प्रक्रिया उदयपुर मंडल स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। जहां पर करीब 894 शिक्षकों का चयन हुआ है। इसमें टीएसपी के 712 शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों काे अपने गृह क्षेत्र में रिक्त स्कूलों में लगाने के प्रयास किए जाएंगे। जनवरी में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हाेने के आसार है।
शिवजी गाैड़, संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग उदयपुर।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts