About Us

Sponsor

Rajasthan : स्कूल कब खुलेंगे? शिक्षा विभाग के प्रस्ताव भेजने के बाद अब फैसला जल्द

 जयपुर 

प्रदेश में जहां अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिखाई दे रही है। वहीं अब नए साल में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के खुलने को लेकर आस जगने लगी है। लगभग 10 महीने से बंद स्कूल के खुलने को लेकर अब बच्चों से लेकर अभिभावकों तथा शिक्षकों तक को इंतजार है। साथ ही सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर स्कूल कब खुलेंगे?। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को नया प्रस्ताव भेजा दिया है। इस प्रस्ताव के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति मांगी गई है। माना जा रहा है कि इन छात्रों के लिए 1 जनवरी या 4 जनवरी से बीच स्कूल खोले जा सकते हैं। इधर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को गृह विभाग के पास भेज दिया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर गृह और चिकित्सा विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय जल्द होगा।


Rajasthan : जल्द टूटेगी कोरोना की चैन ! , 843 नए मामले, जयपुर में भी संख्या घटी

ट्रायल के बाद अन्य क्लासेज को भी मिल सकता है ग्रीन सिग्नल
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में आधार पर पहले 9वीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। इन कक्षाओं का 15 दिन तक ट्रायल के आधार पर संचालन किया जाएगा। ट्रायल की समीक्षा के बाद अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल विभाग के प्रस्ताव को अभी तक अनुमति नहीं मिली है। लिहाजा 3 लाख शिक्षकों के साथ 9वीं से 12वीं तक के तकरीबन 35 लाख विद्यार्थी भी स्कूल खुलने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

Rajasthan : फिर बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

नए प्रस्ताव में इन बातों का रखना होगा विशेष खयाल
मिली जानकारी के अनुसार नए प्रस्ताव में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। लेकिन कुछ विशेष बिन्दुओं पर ध्यान रखने की बात सामने आ रही है। प्रस्ताव में कहा गया है कि बिना मास्क किसी को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए। इसके अलावा हाथ धोने के लिए पर्याप्त इंतजाम, क्लासरूम का फर्नीचर, स्कूल बस और अन्य सामग्री सहित सेनेटाइज करने को लेकर भी कहा गया है। स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स के सोशल डिस्टेंसिंग और स्टूडेंट्स की ओर से कोई भी सामग्री शेयर ना हो, इसे भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स और क्लासेज को अल्टरनेट डेज पर बुलाया जाने की बात की जा रही है। इसी तरह स्टूडेंट लंच, पानी की बोतल अपनी इस्तेमाल करें, यह भी कहा गया है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts