अजमेर | प्रदेश के राजकीय काॅलेजाें से खासी तादाद में शिक्षकाें के तबादले
किए गए हैं। रविवार रात काे जारी की गई इस सूची के बाद रुक्टा राष्ट्रीय
के पदाधिकारियाें ने इस सूची पर राेष जारी किया है। अाराेप लगाया है कि
राजनीति के चलते द्वेषतापूर्ण तबादले किए गए हैं जिसमें संगठन से जुड़े
शिक्षकाें काे जानबूझ कर दूर दराज के काॅलेजाें में भेजा गया है।
बीकानेर।
शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर चल रहा शिक्षकों का इंतजार अाखिरकार
रविवार खत्म हो गया। तबादलों पर रोक से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग ने
तबादला सूचियां जारी करनी शुरू कर दी है। यह तबादला सूचियां शिक्षा
ग्रुप-दो विभाग के संयुक्त शासन सचिव राजेश वर्मा की ओर से जारी की गई गाइड
लाइन के आधार पर जारी हुई है।