बीकानेर।
शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर चल रहा शिक्षकों का इंतजार अाखिरकार
रविवार खत्म हो गया। तबादलों पर रोक से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग ने
तबादला सूचियां जारी करनी शुरू कर दी है। यह तबादला सूचियां शिक्षा
ग्रुप-दो विभाग के संयुक्त शासन सचिव राजेश वर्मा की ओर से जारी की गई गाइड
लाइन के आधार पर जारी हुई है।
गाइड लाइन में सीधी भर्ती से प्रोबेशन पूरा करने वालों सहित पदोन्नति से हालही में पोस्टिंग मिलने वाले एचएम और लेक्चरर के स्थानांतरण की छूट रही है। व्याख्याताओं को उनके विषय पर ही लगाया गया है। राजस्थान स्वेच्छया ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम, 2010 के तहत समायोजित को शहरी क्षेत्र में नहीं लगाया गया है। समान पद और समान विषय पर पारस्परिक तबादलों की छूट रही है। पुरस्कृत शिक्षकों को रिक्त पदों पर तबादलों में प्राथमिकता दी गई है। वहीं पूर्णत: दृष्टिहीन, 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ह्रदय शल्य चिकित्सा, विधवा-परित्यक्ता सहित शहीद की विरांगना को रिक्त पदों पर प्राथमिकता से लगाया गया है।
रविवार देर शाम 230 हैडमास्टर सहित विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की तबादला सूचियां शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की गई। प्रिंसिपल की सूचियों पर देररात तक मंथन जारी रहा। उधर, मंत्रालयिक कार्मिकों के भी जिलेवार तबादले किए गए है।
देर रात तक जारी होती रही सूचियां
शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए रविवार को देर रात तक सूचियां जारी होती रही। रात 11.30 बजे तक 14 विषयों के 3068 व्याख्याताओं की स्थानांतरण सूचियां शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड हुई। उधर, शिक्षक भी रातभर सूची में अपना नाम होने की जानकारी लेने में व्यस्त रहे। अनेक को इच्छा के विरूद्ध हटाकर टीए-डीए का लाभ भी दिया गया है। वहीं अनेक व्याख्याताओं द्वारा मांगा गया ग्रामीण पद रिक्त होने पर भी तबादला सूची में नाम नहीं देखकर कई शिक्षक निराश भी है।
गाइड लाइन में सीधी भर्ती से प्रोबेशन पूरा करने वालों सहित पदोन्नति से हालही में पोस्टिंग मिलने वाले एचएम और लेक्चरर के स्थानांतरण की छूट रही है। व्याख्याताओं को उनके विषय पर ही लगाया गया है। राजस्थान स्वेच्छया ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम, 2010 के तहत समायोजित को शहरी क्षेत्र में नहीं लगाया गया है। समान पद और समान विषय पर पारस्परिक तबादलों की छूट रही है। पुरस्कृत शिक्षकों को रिक्त पदों पर तबादलों में प्राथमिकता दी गई है। वहीं पूर्णत: दृष्टिहीन, 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ह्रदय शल्य चिकित्सा, विधवा-परित्यक्ता सहित शहीद की विरांगना को रिक्त पदों पर प्राथमिकता से लगाया गया है।
रविवार देर शाम 230 हैडमास्टर सहित विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की तबादला सूचियां शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की गई। प्रिंसिपल की सूचियों पर देररात तक मंथन जारी रहा। उधर, मंत्रालयिक कार्मिकों के भी जिलेवार तबादले किए गए है।
देर रात तक जारी होती रही सूचियां
शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए रविवार को देर रात तक सूचियां जारी होती रही। रात 11.30 बजे तक 14 विषयों के 3068 व्याख्याताओं की स्थानांतरण सूचियां शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड हुई। उधर, शिक्षक भी रातभर सूची में अपना नाम होने की जानकारी लेने में व्यस्त रहे। अनेक को इच्छा के विरूद्ध हटाकर टीए-डीए का लाभ भी दिया गया है। वहीं अनेक व्याख्याताओं द्वारा मांगा गया ग्रामीण पद रिक्त होने पर भी तबादला सूची में नाम नहीं देखकर कई शिक्षक निराश भी है।
No comments:
Post a Comment