जयपुर। सरकारी विभागों में तबादलों का आज आखिरी दिन है। इससे एक दिन पहले
शिक्षा विभाग में कई पदों जारी तबादलों में करीब 230 प्रधानाध्यापकों को
इधर-उधर किया गया है। वहीं कॉमर्स के 154 व्याख्याता, अग्रेंजी के 355,
सामाजिक विज्ञान के 11 व्याख्याता, ड्रांइग के 42 व्याख्याता, इकोनॉमिक
आर्ट स्ट्रीम के 47 व्याख्याता और उर्दू के 56 व्याख्याताओं के तबादले किए
गए हैं। आखिरी दिन में मंत्री और विधायकों के साथ विभागीय कार्यालयों में
तबादला चाहने वाले कार्मिकों की भीड़ बनी हुई है।
तबादलों की आज आखिरी तारीख होने के कारण अधिकांश विभागों में तबादलों की सूची जारी होने का सिलसिला रविवार देर शाम बना रहा। कई विभागों में तबादला सूचियों को अपलोड करने का काम चलता रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अलग अलग आदेश जारी कर कई पदों पर तबादले किए हैं। आदेशों में 31 प्रवर्तन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 24 प्रवर्तन निरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं। सहकारिता विभाग में 88 निरीक्षकों का तबादला किया गया है। आठ निरीक्षकों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी हैडमास्टर, प्रिंसिपल और लेक्चरर्स के तबादले हुए हैं। पर्यटन निगम में भी सात गृह सहायकों के तबादले हुए।
जलदाय विभाग
जलदाय विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत अधीक्षण, अधिशाषी, सहायक, कनिष्ठ रसायन और कनिष्ठ सहायकों के तबादले हो गए हैं। विभागीय आदेश के अनुसार अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ को नगर वृत्त उत्तर जयपुर, रमेश चन्द मीणा वृत्त बूंदी एवं अधिशाषी अभियंता विजय सिंह को एनआरडब्ल्यू सेल क्षेत्र द्वितीय जयपुर, गुरुदर्शन सिंह बराड जिला ग्रामीण खण्ड गंगानगर, दयाराम बालान तकनीकी सहायक वृत्त श्रीगंगानगर, आशाराम मीणा खण्ड हिन्डौन, दिनेश कुमार नागौरी परियोजना खण्ड समदड़ी, जगदीश प्रसाद सामरिया खंड केकड़ी लगाया है। इसी के साथ 13 सहायक अभियंता, 2 कनिष्ठ रसायनज्ञ और 22 कनिष्ठ सहायकों के भी तबादले किए हैं।
श्रम विभाग
श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने एक आदेश जारी कर चार अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आदेशानुसार सहायक निदेशक धर्मपाल मीणा को रोजगार कार्यालय अजमेर, जिला रोजगार अधिकारी चैन सिंह शेखावत को रोजगार सेवा निदेशालय जयपुर, जगदीश नारायण निर्वाण को जिला रोजगार अधिकारी दौसा तथा दयानन्द यादव को जिला रोजगार अधिकारी झुंझुनूं के पद पर लगाया है।
तकनीकी शिक्षा विभाग
तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टि से जुड़े पॉलिटेक्निक शाखा के 98 कार्मिकों के तबादले कर दिए हैं। विभाग के संयुक्त शासन सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने यह आदेश जारी किए हैं।
12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
पुलिस मुख्यालय ने रविवार को एक आदेश जारी कर 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं। वहीं तीन पुलिस निरीक्षकों के तबादले निरस्त किए गए हैं।
तबादलों की आज आखिरी तारीख होने के कारण अधिकांश विभागों में तबादलों की सूची जारी होने का सिलसिला रविवार देर शाम बना रहा। कई विभागों में तबादला सूचियों को अपलोड करने का काम चलता रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अलग अलग आदेश जारी कर कई पदों पर तबादले किए हैं। आदेशों में 31 प्रवर्तन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 24 प्रवर्तन निरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं। सहकारिता विभाग में 88 निरीक्षकों का तबादला किया गया है। आठ निरीक्षकों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी हैडमास्टर, प्रिंसिपल और लेक्चरर्स के तबादले हुए हैं। पर्यटन निगम में भी सात गृह सहायकों के तबादले हुए।
जलदाय विभाग
जलदाय विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत अधीक्षण, अधिशाषी, सहायक, कनिष्ठ रसायन और कनिष्ठ सहायकों के तबादले हो गए हैं। विभागीय आदेश के अनुसार अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ को नगर वृत्त उत्तर जयपुर, रमेश चन्द मीणा वृत्त बूंदी एवं अधिशाषी अभियंता विजय सिंह को एनआरडब्ल्यू सेल क्षेत्र द्वितीय जयपुर, गुरुदर्शन सिंह बराड जिला ग्रामीण खण्ड गंगानगर, दयाराम बालान तकनीकी सहायक वृत्त श्रीगंगानगर, आशाराम मीणा खण्ड हिन्डौन, दिनेश कुमार नागौरी परियोजना खण्ड समदड़ी, जगदीश प्रसाद सामरिया खंड केकड़ी लगाया है। इसी के साथ 13 सहायक अभियंता, 2 कनिष्ठ रसायनज्ञ और 22 कनिष्ठ सहायकों के भी तबादले किए हैं।
श्रम विभाग
श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने एक आदेश जारी कर चार अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आदेशानुसार सहायक निदेशक धर्मपाल मीणा को रोजगार कार्यालय अजमेर, जिला रोजगार अधिकारी चैन सिंह शेखावत को रोजगार सेवा निदेशालय जयपुर, जगदीश नारायण निर्वाण को जिला रोजगार अधिकारी दौसा तथा दयानन्द यादव को जिला रोजगार अधिकारी झुंझुनूं के पद पर लगाया है।
तकनीकी शिक्षा विभाग
तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टि से जुड़े पॉलिटेक्निक शाखा के 98 कार्मिकों के तबादले कर दिए हैं। विभाग के संयुक्त शासन सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने यह आदेश जारी किए हैं।
12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
पुलिस मुख्यालय ने रविवार को एक आदेश जारी कर 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं। वहीं तीन पुलिस निरीक्षकों के तबादले निरस्त किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment