जयपुर. राजस्थान के शिक्षा विभाग में दो दिन पहले हुए शिक्षकों के
तबादालों (Rajasthan Education department Transfers 2019 ) का विरोध
मंगलवार को भी कई स्कूलों ( Govt Schools) में जारी रहा. कोटा (Kota) ,
दौसा (Dausa), टोंक(Tonk), जोधपुर(Jodhpur), पुष्कर(Pushkar), बारां(Baran)
और
हनुमानगढ़(Hanumangarh) के कई स्कूलों में शिक्षक या प्रिंसिपल के तबादले से नाराज स्टूडेंट्स ने तालाबंदी कर दी. स्कूल पर ताला जड़कर बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स को कई जगह ग्रामीणों का भी साथ मिला है. रविवार रात को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा(Govind Singh Dotasra) ने एक ही झटके में 7,964 शिक्षकों को इधर से उधर कर दिया था. इनमें 2,606 प्रिंसिपल, 286 हेडमास्टर, 355 इंग्लिश व्याख्याता, 1100 हिंदी व्याख्याता, 575 भूगोल व्याख्याता और 961 राजनीति विज्ञान के व्याख्याता शामिल हैं. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, राजस्थान के इन सरकारी स्कूलों पर पड़े ताले, धरने पर बैठे हैं स्टूडेंट्स...और शिक्षा मंत्री का दावा...
हनुमानगढ़(Hanumangarh) के कई स्कूलों में शिक्षक या प्रिंसिपल के तबादले से नाराज स्टूडेंट्स ने तालाबंदी कर दी. स्कूल पर ताला जड़कर बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स को कई जगह ग्रामीणों का भी साथ मिला है. रविवार रात को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा(Govind Singh Dotasra) ने एक ही झटके में 7,964 शिक्षकों को इधर से उधर कर दिया था. इनमें 2,606 प्रिंसिपल, 286 हेडमास्टर, 355 इंग्लिश व्याख्याता, 1100 हिंदी व्याख्याता, 575 भूगोल व्याख्याता और 961 राजनीति विज्ञान के व्याख्याता शामिल हैं. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, राजस्थान के इन सरकारी स्कूलों पर पड़े ताले, धरने पर बैठे हैं स्टूडेंट्स...और शिक्षा मंत्री का दावा...
कोटा जिले के पीपल्दाकलां स्कूल
पर विद्यार्थियों ने ताला जड़ दिया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरिराज नागर
के तबादले के विरोध में स्टूडेंट तहसील कार्यालय पर धरना दे रहे हैं.
प्रधानाध्यापक का डूंगरपुर तबादला किया गया है जिससे स्टूडेंट नाराज हैं.
दौसा जिले में अब तक 6 स्कूलों
में तालाबंदी हुई है. कहीं प्रधानाचार्य तो कई व्याख्याता के तबादले से खफा
छात्र धरना दे रहे हैं. कुंडल गवर्नमेंट हाई स्कूल में व्याख्याता का
तबादले निरस्त करने की मांग की जा रही है. गवर्नमेंट सेकंडरी स्कूल सिंडोली
में प्रिंसिपल के तबादले का विरोध हो रहा है. आभानेरी और बड़ागांव के
स्कूलों में व्याख्याता के तबादले के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
जसोता व कालाखो के स्कूलों में भी ताला जड़ दिया गया है.
पुष्कर में शिक्षिका के तबादले
पर आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया है. तालाबंदी कर
तबादला निरस्त कराने की मांग पर छात्र स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
निकटवर्ती गांव तिलोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सीमा
शर्मा के तबादले को लेकर यह धरना-प्रदर्शन हो रहा है.
जोधपुर में सूरसागर गर्ल्स
सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. स्कूल के बाहर करीब
400 बच्चियों ने धरना शुरू कर दिया है. प्रिंसिपल मंजू शर्मा के तबादले को
लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
बारां में बड़ा आदर्श उच्च
माध्यमिक विद्यालय पर छात्र- छात्राओं ने ताला जड़ दिया है. प्रधानाध्यापक
के स्थानांतरण को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
टोंक जिले के पीपलू उपखंड के
गांव राणोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य
हनुमानप्रसाद जाट और व्याख्याता रविन्द्र विजयवर्गीय का स्थानान्तरण
अन्यत्र करने का विरोध हो रहा है. स्टूडेंट्स ने मंगलवार सुबह स्कूल के
बाहर पीपलू-डिग्गी मार्ग को जाम करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया है.
हनुमानगढ़ जिले में शिक्षकों के
स्थानांतरण का विरोध शुरू हो गया है. सिलवाला के बाद रणजीतपुरा गांव में
आक्रोश सामने आया है. रणजीतपुरा में भी ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी की
है. प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार का तबादला निरस्त करने की मांग की गई
है. सिलवाला गांव में भी प्रधानाध्यापक विराट तनेजा का तबादला निरस्त करने
की है मांग उठी है. दोनों गांवों में तालाबंदी कर ग्रामीण और स्टूडेंट्स
धरने पर बैठ गए हैं.
सरकारी स्कूलों में तबादलों में
पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह
डोटासरा ने दावा किया कि तबादला प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रही है.
तबादला कैंप में जुटे किसी कर्मचारी ने किसी शिक्षक से चाय तक नहीं पी है.
एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ.
No comments:
Post a Comment