अजमेर/रक्तिम तिवारी ऑल इंडिया कॉमर्स एंड मैनेजमेंट टेलेंट सर्च परीक्षा को इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन ने भुला दिया है। आयकर विभाग की आपत्ति के बाद एसोसिएशन ने परीक्षा से कदम पीछे खींच लिए। पिछले चार साल से परीक्षा का अता-पता नहीं है।
एसोसिएशन ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में वाणिज्य और प्रबंधन क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2009-10 में प्रतिवर्ष ऑल इंडिया कॉमर्स एंड मैनेजमेंट टेलेंट सर्च परीक्षा कराना तय किया। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने वर्ष 2010 में पहली बार परीक्षा कराई।