राजस्थान होगा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश – शिक्षा राज्य मंत्री - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 7 October 2015

राजस्थान होगा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश – शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर – शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश में शिक्षा एवं शिक्षकों की उन्नति के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास किए है। शिक्षकों की पदोन्नति, रिक्त पदों को भरना और विद्यालय क्रमोन्नयन सहित शिक्षकों की अधिकांश समस्याओं का समाधान किया गया है। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति की ओर अग्रसर है।
अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी और चुनौती को स्वीकारें और प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर खड़ा करने में सहयोग करें।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने सोमवार को अजमेर जिले में नसीराबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय एवं अजमेर के तोपदड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के शैक्षिक अधिवेशन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए है। यह प्रयास निरन्तर जारी है। आगामी दिनों में होने वाली संभाग स्तरीय बैठकों में स्टाफ पैटर्न लागू करने पर चर्चा की जाएगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार एवं शिक्षकों के प्रयासों से इस साल पूरे प्रदेश के स्कूलों में नामांकन में वृद्घि हुई है। विद्यार्थियों को उनके घर के पास ही 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पिछले एक वर्ष में करीब 5 हजार स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया है। प्रदेश का एक भी ऐसा विद्यालय नहीं है जहां संस्था प्रधान नियुक्त नहीं किया गया हो। प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों के लगभग सभी पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। विद्यालयों में शिक्षक भी पर्याप्त मात्रा में लगाए जा रहे हैं। जहां रिक्त पद है वहां करीब 13 हजार सेवानिवृत शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि पाते वेतन पर नियुक्त शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बनाने का विकल्प दिया जा रहा है। जो भी योग्यताधारी शिक्षक चाहें वे इस विकल्प को अपना सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शारीरिक शिक्षक भर्ती का परिणाम भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। नए शारीरिक शिक्षक मिलने के पश्चात प्रदेश का एक भी उच्च माध्यमिक विद्यालय बिना पीटीआई के नहीं रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में खेलों का बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों का भत्ता 70 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए प्रतिदिन किया जा रहा है। मिडिल स्कूलों में भी भत्ता बढ़ाने के लिए बजट में मुद्दा रखा जाएगा। शिक्षा विभाग का कम्प्यूटराइजेशन का कार्य भी प्रगति पर है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार नये शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र करने जा रही है। शीघ्र ही रीट के माध्यम से 15 हजार तृतीय श्रेणी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से 13 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी। बड़ी संख्या में हजारों शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे सरकार के इन प्रयासों में पूरा साथ दें एवं शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान एवं आदर्श स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाना बहुत जरूरी है । इसके लिए शीघ्र ही मिनिस्टर ऑन व्हील कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें वे स्वयं अपने यात्रा मार्गों पर पडऩे वाले स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम के तहत आकस्मिक निरीक्षण करना होगा। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि किसी भी स्कूल की उन्नति वहां के संस्था प्रधान पर निर्भर करती है। संस्था प्रधान स्कूलों को अपना परिवार मानकर कार्य करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। संस्था प्रधान स्कूल समय के अतिरिक्त समय देकर अपने विद्यालय की उन्नति कर मिसाल पेश करें। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से परिवार की तरह व्यवहार करें तो शानदार परिणाम मिल सकते है।
शिक्षक संगठनों ने विश्वास दिलाया कि शिक्षक वर्ग प्रदेश में शिक्षा की इस नई क्रान्ति में सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करेगा एवं प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में नए सोपानों पर ले जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.चौधरी सहित विभिन्न शिक्षक नेता एवं अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर के 280 वरिष्ठ नागरिक जाएंगे तीर्थ यात्रा पर
राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत अजमेर जिले के 280 वरिष्ठ नागरिक देश के 11 स्थानों पर तीर्थ यात्रा के लिए जाएंगे। अजमेर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित निक केन्द्र में लॉटरी निकालकर चयनितों की सूची जारी की।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि अजमेर जिले में योजना के लिए 1254 नागरिकों ने 808 आवेदन किए। इनमें से 280 का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया है। तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था इस महीने के अन्त में रामेश्वरम के लिए रवाना होगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, देवस्थान विभाग के उपायुक्त श्री गिरीश बच्छानी, निक प्रभारी श्री अंकुर गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री महावीर सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved