बीएड डिग्रीधारियों ने उठाई मांग, रीट के सिलेबस में शामिल हो राजस्थान का सामान्य ज्ञान, रीट की तीसरी कैटेगरी का भी विरोध
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।