विद्यालय सहायक लगाए जाने पर अभ्यर्थियों को फिर देना होगा अनुभव प्रमाण पत्र
अलवर। राज्यसरकार की ओर से स्कूलों में विद्यालय सहायक लगाए जाने की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों को अनुभव प्रमाणपत्र दोबारा बनवाने होंगे। दरअसल शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी करते हुए यह साफ किया है कि अनुभव प्रमाणपत्रों पर जारी करने वाले अधिकारी का पूरा नाम पद का उल्लेख किया जाना है।
पूर्व में जो अनुभव प्रमाणपत्र बने हैं उनमें अधिकारियों ने सिर्फ हस्ताक्षर किए हुए हैं। ऐसे में सभी को अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने होंगे। निदेशक के आदेश के बाद जिले में करीब 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। ये अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके थे इसलिए इनके प्रमाणपत्र भी पूर्व में बन गए थे।
भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर रखी गई है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के बाद पिछले एक साल से घर बैठे विद्यार्थी मित्रों के चेहरे पर खुशी दिखने लगी है। अलवर जिले में 1818 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
विद्यालय सहायक भर्ती के लिए आवेदक 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की साइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने शिक्षा सहायक भर्ती के लिए 2013 में आवेदन कर दिया है उन्हें आवेदन तो वापस करना होगा, लेकिन फीस नहीं भरनी होगी। उन्हें पूर्व के आवेदन के समय जमा कराई फीस की रसीद नंबर बताना होगा।
पहले आवेदन किया है तो अब नहीं देनी पड़ेगी फीस
भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनुभव प्रमाणपत्र की गाइडलाइन मिली है। अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का पूरा नाम पद का उल्लेख होना जरूरी है। रोहिताश मित्तल, डीईओ (प्रा.)
ऐसे जुड़ेंगे नंबर
विद्यालय सहायक भर्ती परीक्षा में एक साल के अनुभव पर 5, दो साल के अनुभव पर 10, अधिकतम तीन साल के अनुभव पर 15 अंक दिए जाएंगे। साथ ही 15 अंक का जिला मुख्यालय पर साक्षात्कार लिया जाएगा, जबकि 12वीं के अंकों का 70 प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे। तीनों को जोड़कर कर संयुक्त मेरिट बनाई जाएगी।
भर्ती से खुशी
विद्यालय सहायक की भर्ती के लि ग्रेड पे 1900 के हिसाब से दी जाएगी। इसमें दो साल तक प्रोबेशन पीरियड में 6,720 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इसके बाद नियमानुसार, 5200- 20200 का वेतनमान
No comments:
Post a Comment