राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शिक्षकों की वेतन कटौती को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत था। आमेट सभाध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने कहा कि उपशाखा और जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपे गए।
काली पट्टी बांधी, संभाग स्तर पर प्रेस वार्ता की, मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान आंदोलन चलाकर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण किया। संगठन ने दीपावली के एक सप्ताह पूर्व बोनस की मांग के साथ दीपावली अवकाश घोषित करने कीमांग की थी। शिक्षा निदेशक ने दीपावली अवकाश की पूर्व में ओर अब मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली बोनस, प्रतिमाह वेतन कटौती को स्वैच्छिक करने की घोषणा करने पर अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद, मोहनलाल जाट, उदय सिंह चारण, सुमन प्रकाश पालीवाल, गोवर्धन लाल पारीक, पप्पूराम मीणा, राजेन्द्र सिंह चूण्डावत, मुकेश आमेटा, कुलदीप पारीक, अशोक खटीक, रघुवीर सिंह चूण्डावत, गणपत जाट, गौरीशंकर पारीक, शंकरलाल
प्रजापत, पारस जाट, गिरीराज डाकोत, महेंद्र रेगर, गजेंद्र वर्मा, राहुल कुमावत, हरकेश मीणा, रामराज बसवाल, हरिओम सिंह चूण्डावत, विद्या शर्मा, शर्मा, सत्यप्रकाश मीणा, गजराज सिंह चारण आदि शिक्षकों ने सरकार का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment