राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके शिक्षकों के पे फिक्सेशन एवं स्थाईकरण आदेश दीपावली से पूर्व जारी कराए जाने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ई मेल पर भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों का 2 वर्ष का परिवीक्षा काल संतोषजनक ढंग से बीते सितंबर व अक्टूबर में पूर्ण हो चुका है।
शिक्षकों की ओर से विभागीय आदेशों के तहत वेतन नियमितीकरण व स्थायीकरण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत डीईओ प्रारम्भिक कार्यालय को आवेदन किये हैं। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से महीनों बाद भी पे फिक्सेशन व स्थायीकरण आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। तथा जानबूझकर अनावश्यक देरी की जा रही है।जिला अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से कई बार डीईओ व सीडीईओ को ज्ञापन भेजकर स्थायीकरण करने का आग्रह किया है।
यहां तक कि उन्होंने संगठन के द्वारा लगातार उठाई गई मांग पर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही । लेकिन यह सब कागजों में सिमट कर रह गया और आज तक करीब 200 शिक्षकों के स्थाईकरण के आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। और ना ही शिक्षकों के वेतन में देरी करने वाले किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई।
संघ ने सीडीईओ से दीपावली से पूर्व जिले भर के परिवीक्षा काल पूर्ण करने वाले शिक्षकों के वेतन नियमितीकरण व स्थायीकरण के आदेश डीईओ प्रारंभिक से कराए जाने तथा फिक्स मानदेय के स्थान पर परिवीक्षा काल पूर्ण करने की तिथि से पूर्ण वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment