फीस माफी मुद्दे के खिलाफ एकजुट होकर निजी स्कूलों द्वारा गठित फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान लगातार सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम कर रहा है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा राजस्थान के
करीब 50 हजार निजी विद्यालयों और उनमें कार्यरत 11 लाख शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है। इस रवैये को देखते हुए फॉर्म ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में निजी स्कूलों के 10,000 शिक्षक अब मंगलवार को शहीद स्मारक पर धरना देंगे।इसके बाद वे अपनी व्यथा राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए राजभवन के लिए कूच करेंगे। फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने रविवार को इसका ऐलान किया है कि 10 नवंबर को शिक्षकों द्वारा शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा।
हरियाणा के बाद अब पंजाब का भी मिला समर्थन
फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के 5 नवंबर से स्कूल व ऑनलाइन क्लासेज अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा के बाद हरियाणा और पंजाब राज्य में भी निजी स्कूलों का समर्थन प्राप्त हुआ है। पंजाब प्राइवेट स्कूल्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान के निजी स्कूलों की पीड़ा को सुनने की अपील की गई है। इसके साथ ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर रोष भी प्रकट किया गया है।
No comments:
Post a Comment