About Us

Sponsor

2012 के 3rd ग्रेड शिक्षकों का स्थायीकरण , डीईओ साहब ने सभी बीओज़ को निर्देश व आदेश दे दिए हैँ

सीकर जिले में कार्यरत 2012 के 3rd ग्रेड शिक्षकों से निवेदन है कि जिला परिषद की स्थापना समिति के द्वारा हम सब का स्थायीकरण होना है इस हेतु डीईओ साहब ने सभी बीओज़ को निर्देश व आदेश दे दिए हैँ। सभी बीओज़ द्वारा हमारे आवेदन को डीईओ ऑफिस में 15 मार्च तक पहुंचाना है।
बाद में समस्त शिक्षक जो जिले में कार्यरत है उनका स्थायीकरण एक साथ होना है अतः सभी साथी शीघ्रातिशीघ्र अपने स्थायीकरण आवेदन मय दस्तावेजो के दिनांक 10 मार्च तक बीईओ ऑफिस में पहुंचा दें। ताकि त्वरित गति से कार्य संपन्न करवाया जा सके।
💎🔴आवेदन पत्र सभी साथियो को देना है कोई भी अपने आप को कट ऑफ़ लिस्ट से बाहर न समझे।💎🌺
💢सभी सक्रिय साथियो से निवेदन है की अपने छोटे साथियो के इस कार्य में अपेक्षित सहयोग ब्लॉक लेवल पर प्रदान करें।
📞📲सभी साथी प्रत्येक 2012 के साथी तक यह सुचना पहुंचाने में सहयोग करें 📞📲
🔴आवश्यक दस्तावेज 👇🏻
1⃣स्थायीकरण आवेदन प्रपत्र(डीईओ ऑफिस द्वारा निर्धारित प्रारूप में)
2⃣सेवा सन्तोषजनक प्रमाण पत्र मय अवकाश विवरण
3⃣प्रथम नियुक्ति आदेश व कार्यग्रहण आदेश
4⃣समस्त शैक्षिक & प्रशैक्षिक योग्यता की स्व सत्यापित प्रतिलिपि
5⃣ संतान सबंधी घोषणा पत्र
6⃣ 2012 भर्ती के पुनः संशोधित परिणाम की अंक तालिका
💢समस्त दस्तावेजो के तीन सेट बनाकर 10 मार्च तक बीईओ ऑफिस में अविलम्ब जमा करवाएं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts