REET EXAM: 32 हजार शिक्षकों की भर्ती विज्ञप्ति जारी, 10 जनवरी से 9 फऱवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 1 January 2022

REET EXAM: 32 हजार शिक्षकों की भर्ती विज्ञप्ति जारी, 10 जनवरी से 9 फऱवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

 राजस्थान (Rajasthan) में बीते महीने सितम्बर 2021 में आयोजित REET एक्जाम में मेरिट में जगह बनाने वाले युवाओं को मेरिट के आधार पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने साल 2021 के आखिरी दिन विज्ञापन जारी किया है. हालांकि अब नए साल में 10 जनवरी से 9 फरवरी तक विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है. कोशिश है किनया सेशन शुरू होने तक 32 हजार टीचर स्कूल में नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार देर रात तक विज्ञापन जारी करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी लगे रहे.

दरअसल, गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने वैसे तो 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इसमें सामान्य शिक्षा के लिए 31 हजार टीचर्स ही मिल सकेंगे. बाकी बचें हुए 1 हजार वैकेंसी स्पेशल शिक्षा के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. फिलहाल लेवल वन के 15, 500 वैंकेंसी है, जिसमें 500 वैकेंसी स्पेशल टीचर की है. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 11500 गैर अनुसूचित एरिया के लिए साथ ही 3500 वैकेंसी सुरक्षित रखी गई हैं. इसके अलावा 500 स्पेशल शिक्षा के लिए होंगे. इसी तरह लेवल टू में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 13 हजार 420 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2580 पद सुरक्षित रखे गए हैं. इसमें स्पेशल शिक्षा के लिए 500 पद रखे गए हैं.

जानिए ऐसे करना है आवेदन

बता दें कि उन उक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 को रात 12 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि इस दौरान http://recruitment.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. विज्ञप्ति के बारे में शिक्षा विभाग की वेबसाइट से ज्यादा जानकारी ली जा सकती हैं. फिलहाल 32000 वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार ही नहीं होंगे. मात्र ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी. वहीं, विज्ञप्ति के बारे में विस्तार से जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं.

जानिए कब तक मिलेगी नियुक्ति

गौरतलब हैं कि प्रदेश में शिक्षकों के 32 हजार पदों पर नए साल में ही नियुक्ति मिलेगी. हालांकि कोशिश जताई जा रही है कि मार्च और अप्रैल महींने तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे. चूंकि प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 9 फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं. ऐसे में अगले एक महीने में ही ये काम हो जाए तो बच्चों को लाभ मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved