About Us

Sponsor

Rajasthan Teacher Bharti 2022 :नया साल में खुशखबर: शिक्षकों के विभिन्न ग्रेड के 32 हजार पदों के लिए मांगे आवेदन | rajasthan teacher bharti 2022 recruitment notification release | Patrika News

 Rajasthan Teacher Bharti 2022 : नए साल बेरोजगारों के लिए खुशखबर लेकर आया है। शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अंतर्गत शिक्षकों के 32 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय) सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान राज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए अलग-अलग तिथि के अनुसार आवेदन भरे जाएंगे।

demopic

शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 11500 तथा विशेष शिक्षा के 440 पद, अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम के 3500 तथा विशेष शिक्षा के 60 पद, गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल द्वितीय के 13420 तथा विशेष शिक्षा के 445 तथा अनुसूचित क्षेत्र के अध्यापक लेवल द्वितीय के 2580 तथा विशेष शिक्षा के 55 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

10 जनवरी से 9 फरवरी तक भरे जाएंगे आवेदन
योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी के रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के विरुद्ध अनुसूचित क्षेत्र सहित संपूर्ण राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर के निवासी आवेदन कर सकेंगे। जबकि अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञापित पदों के विरुद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

अभ्यार्थी को एसएसओ आईडी के माध्यम से विभागीय वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यार्थी को अलग अलग आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह रहेगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यार्थी : 100 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्र्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थी: 70 रुपए
समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जार्ति /अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग- 60 रुपए

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts