About Us

Sponsor

REET 2021 : राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, देखिए आवेदन शेड्यूल

 राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-21 (REET 2020-21) में सफल अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने इस संबंध में 31 दिसंबर 2021 को जानकारी साझा की। आगे देखिए शिक्षक भर्ती का आवेदन शेड्यूल व अन्य विवरण।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की ओर से जारी शिक्षक भर्ती नोटिस के अनुसार, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-222 के तहत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2, सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों से श्रेणीवार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे।

राजस्थान 32000 शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से 09 फरवरी 2022 को रात्रि 12 बजे तक तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क - 100 रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 70 रुपए और आरक्षित वर्ग को 60 रुपए।

Image

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा कल लिए गए निर्णय की अनुपालना में आज प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 32000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे।" शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि वर्तमावन में उनकी सरकार अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान करेगी। नववर्ष 2022 के आगमन की पूर्व संध्या पर शिक्षक भर्ती की यह विज्ञप्ति बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है।

वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान करेगी। नववर्ष 2022 के आगमन की पूर्व संध्या पर शिक्षक भर्ती की यह विज्ञप्ति बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है।@RajCMO@CongressBikaner

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts