About Us

Sponsor

नए साल में बेरोजगारों को नया तोहफा, राजस्थान सरकार ने अध्यापक भर्ती के 32 हजारों पदों की विज्ञप्ति की जारी, पढ़े डिटेल्स

 

  • राजस्थान के बेरोजगारों को नए साल का तोहफा
  • सरकार ने अध्यापक भर्ती के 32 हजारों पदों की विज्ञप्ति जारी की
  • 10 जनवरी से किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
  • लेवल प्रथम के 15,500 और लेवल द्वितीय के 16,500 पदों पर होगी भर्ती
  • 26 सितम्बर में को हुई थी REET-2021
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर
राजस्थान सरकार ने नए साल पर बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने नया साल आने के साथ ही 31 दिसम्बर की देर रात अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। पूर्व में 31 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी होनी थी,लेकिन सरकार ने विशेष शिक्षा के लिए अलग से 1 हजार पद बढाए हैं। ऐसे में अध्यापक लेवल प्रथम और अध्यापक लेवल द्वितीय पदों की संख्या 32 हजार हो गई है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर तक पढाने वाले शिक्षकों के पदनाम को हाल ही में राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक से बदलकर अध्यापक लेवल प्रथम और अध्यापक लेवल द्वितीय कर दिया है।
10 जनवरी से किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पात्र अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 से विभाग की अधीकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएसओ आई (SSO ID) के माध्यम से अभ्यर्थी http://recruitment.rajasthan.gov.in पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 है।
लेवल प्रथम के 15,500 और लेवल द्वितीय के 16,500 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान सरकार ने अनुसुचित क्षेत्र और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिए अलग अलग विज्ञप्तियां जारी की है। इनमें लेवल प्रथम के 15,500 पद हैं जबकि लेवल द्वितीय के 16,500 पद हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य शिक्षकों के पदों की संख्या 11,500 है। साथ ही विशेष शिक्षा के लिए अलग से 440 पद हैं। ऐसे में गैर अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम के कुल 11,940 पद हैं।


विशेष शिक्षा के 445 पद
अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम के लिए सामान्य शिक्षा के पदों की संख्या 3,500 है जबकि 60 पद विशेष शिक्षा के हैं। इसी प्रकार गैर अनुसूचित क्षेत्र में द्वितीय लेवल के सामान्य शिक्षा पदों की संख्या 13420 हैं। साथ ही विशेष शिक्षा के 445 पद हैं। अनुसूचित क्षेत्र में लेवल द्वितीय के लिए सामान्य पदों की संख्या 2580 है जबकि विशेष शिक्षा के 55 पद हैं।
26 सितम्बर में को हुई थी REET-2021
राज्य सरकार ने हाल ही में रीट 2021 परीक्षा का आयोजन किया था। 3 अक्टूबर को रीट का रिजल्ट जारी किया था। उच्च प्राप्तांक हासिल करने वाले अभ्यर्थी अब अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। बाद में शिक्षा निदेशालय मैरिट के आधार पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के अध्यापकों की नियुक्त करेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts