About Us

Sponsor

85 हजार से अधिक शिक्षक कर चुके हैं आवेदन:शिक्षक भर्ती की नियुक्ति से पहले किए जाएं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले

 प्रदेश में 32 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों ने तबादले की मांग उठाई है। शिक्षा विभाग ने छह महीने पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे।

विभाग के करीब 85 हजार शिक्षकों ने आवेदन भी कर दिया, लेकिन अब तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले तुरंत खोले जाए।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों विभाग के पूर्व मंत्री ने कई बार कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नई भर्ती से पहले तबादलों की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक ना तो तबादले हुए और ना ही कोई नीति बनी। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

अगर इस भर्ती की नियुक्ति से पहले तबादले नहीं किए गए तो खाली पद भर जाएंगे। नई नियुक्ति के बाद जब जिलों में खाली पद ही नहीं रहेंगे तो शिक्षक गृह जिलों में कैसे आएंगे। स्थानांतरण नहीं होने से शिक्षकों में काफी रोष है। सरकार को अपना वादा निभाते हुए तुरंत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले खोलने चाहिए अन्यथा शिक्षक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts