REET 3rd Grade Teacher Bharti के 32000 पदों पर विज्ञप्ति जारी-10 January से 9 February 2022 आवेदन कर सकेंगे | - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 3 January 2022

REET 3rd Grade Teacher Bharti के 32000 पदों पर विज्ञप्ति जारी-10 January से 9 February 2022 आवेदन कर सकेंगे |

 32000 पदों पर होगी राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक की भर्ती

राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती अब जल्द ही पूरी करवा ली जाएगी l हाल ही में ही राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा 32000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है

l इस विज्ञप्ति के आधार पर अब थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती की जाएगी l ऐसे छात्र जिन्होंने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा दी थी और वह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके हैं वह 32000 पदों के लिए निकाली गई विज्ञप्ति पर आवेदन कर सकते हैं l सबसे पहले जानते हैं कि कुल 32000 पदों पर रीट लेवल वन और रीट लेवल 2 के कितने पद शामिल है l

REET Latest News 2021
सामान्य शिक्षकविशेष शिक्षक
Reet Level 115000500
Reet Level 2  16000500

रीट 2021 विज्ञप्ति के पश्चात ऑनलाइन आवेदन शुल्क

Category Fee
General Category/ Other State / OBC (Creamy Layer)100
EWS / OBC (Non-Creamy Layer)700
SC / ST/ सहरिया वर्ग60

Note – छात्र के द्वारा एक बार आवेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा l

[Form id="6"]

Eligibility Criteria for Rajasthan 3rd Grade Teachers Bharti

जो छात्र राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर चुका है, वह 32000 पदों के सापेक्ष आवेदन कर सकता है l जिन छात्रों ने रीट लेवल फर्स्ट की परीक्षा पास की है वह रीट लेवल 1 के पद पर आवेदन कर सकते हैं l जिन्होंने रीट लेवल 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है वह रीट लेवल 2 के पदों पर आवेदन कर पाएंगे l अधिक जानकारी के लिए आप Official Website का विजिट कर सकते हैं l हम आपको अंत में Official Website Link दे देंगे, जिसके माध्यम से आप आवेदन भी कर पाएंगे और जानकारी ले पाएंगे l

Rajasthan 3rd Grade Teacher Result

Important dates of REET 3rd Grade Bharti form

आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी  2022

Note – यदि कोई भी छात्र अंतिम तिथि के बाद आवेदन करेगा,तो उसका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा l

Selection Proce of Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti

  • जो भी छात्र Reet 2021 के तहत Online Apply करना चाहता है,वह विभाग द्वारा जारी Official Website  के माध्यम से Apply कर सकता है l
  • इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात विभाग के द्वारा कुछ समय बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी 
  • रीट लेवल वन की मेरिट लिस्ट अलग जारी की जाएगी और रीट लेवल 2 की मेरिट लिस्ट सब्जेक्ट के आधार पर जारी की जाएगी l
  • सभी छात्र जो Reet Merit List 2021 (मेरिट लिस्ट ) में चयनित होंगे तो इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents Process For Reet ) के लिए बुलाया जाएगा I
  • जिस भी जिला में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा वहां पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना होगा l
  • फिर कुछ समय पश्चात विभाग के द्वारा चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे l
  • जो छात्र रीट लेवल वन के लिए आवेदन करेंगे, तो उनका चयन सिर्फ रीट के अंकों के आधार पर किया जाएगा l
  • ऐसे छात्र जो रीट लेवल 2 के लिए आवेदन करेंगे उनका चयन स्नातक और Reet दोनों के अंको को मिलाकर किया जाएगा l
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में सीट के दोगुना छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा l

How to apply for REET 3rd Grade teacher Bharti

  • जो भी छात्र आवेदन करने के इच्छुक हैं,वह विभाग द्वारा जारी Official Website के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l
  • यदि आपको Reet 2021 विज्ञप्ति से संबंधित कोई भी Information प्राप्त करनी है, तो Official Website पर आपको REET विज्ञप्ति 2021 डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा l
  • अधिकारिक वेबसाइट से विज्ञप्ति डाउनलोड करने के बाद अच्छे से पढ़ कर ही आवेदन करें l

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved