About Us

Sponsor

NIFT Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

 NIFT Recruitment 2022: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIFT Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर 31 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 190 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 77 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 27 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 14 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 53 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 19 पद शामिल हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में तीन साल का टीचिंग या रिसर्च का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार NIFT Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts