About Us

Sponsor

REET 2021: क्‍या राजस्थान रीट के पद बढ़कर होंगे 50000, जानें बेरोजगार युवा क्‍यों कर रहे हैं ये मांग

 REET 2021 Latest Update: राजस्थान में रीट परीक्षा-2021 (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) का रिजल्‍ट जारी होने के बाद भी अभ्‍यर्थ‍ियों की लड़ाई थम नहीं रही है। एक तरफ तो BED और BSTC उम्मीदवारों

को लेकर भर्ती प्रक्रिया का विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ रीट अभ्यर्थियों ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों को बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ रखा है। इन दोनों वजहों से  REET 2021 के रिजल्ट आने के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

BED और BSTC उम्मीदवारों को लेकर भर्ती प्रक्रिया के विवाद पर 22 नवंबर को जोधपुर हाई कोर्ट में अहम सुनवाई है। अगर हाई कोर्ट कोई फैसला देता है, तो उसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो सकता है। जिसके बाद 31 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। लेकिन एक तरफ उम्मीदवारों का एक वर्ग 31000 हजार पदों को बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहा है। ट्विटर पर लगातार हैश टैग #रीट_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो और #रीट_में_पद_50000_करो की मांग की जा रही है। 

उम्मीदवार सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को टैग कर पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे कुछ युवाओं का तर्क है कि 2016 और 2018 में हुई भर्तियों में बैकलॉग के बड़ी संख्या में पद खाली रह गए थे। इसलिए इस नई भर्ती में उन पदों को जोड़ा जाए और संख्‍या में इजाफा किया जाए। वहीं तर्क ये भी है कि इन दो साल में बीएड और बीएसटीसी के ढाई लाख नए अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की दौड़ में शामिल हो गए। इसलिए पद बढ़ाना जरूरी है। 

बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 2 नवंबर को रीट 2021 का रिजल्‍ट जारी किया था और 11,04,216 को पात्र घोषित किया गया था। लेवल-1 के लिए 3,03,604 व लेवल-2 के लिए 7,73,612 पात्र मिले थे। अब तृतीण श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का इंतजार है। वहीं खबर ये भी है कि राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट पात्रता परीक्षा के बाद एक बाद फाइनल चयन के लिए एक और परीक्षा शुरू हो सकती है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts