About Us

Sponsor

शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस आरक्षित युवाओं को भी समायोजित कर शामिल करें सरकार : शर्मा

 जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) बेरोजगार संघ के तत्वावधान में लंबे समय से किए जा रहे आंदोलन में मांग की जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान धांधलियाें और गड़बड़ियाें पर अंकुश लगे और पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो.

लेकिन गहलोत सरकार इस मांग को अनसुना कर रही है.

उन्होंने कहा कि युवाओं ने राजस्थान (Rajasthan) सरकार पर आरोप लगाया है कि पहले भी रीट परीक्षा के 32 हजार पदों पर भर्ती की गई है, उनमें भी ईडब्ल्यूएस के लिए पदों को आरक्षित नहीं किया गया. अभी भी 20 हजार पदों की भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा की गई है. उसमें भी प्रदेश के युवा मांग कर रहे हैं कि ईडब्ल्यूएस के आरक्षित पदों को भी भर्ती में समायोजित करके ईडब्ल्यूएस के युवाओं को फायदा दिया जाए. भारतीय जनता पार्टी भी मांग करती है कि प्रदेश के युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों को स्वीकार करें और उनकी भावनाओं के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) की सरकार काम करें.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts