कांग्रेसके मलिक जावेद खां एवं विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर यादव,पार्षद होतम जाटव ने बताया कि कस्बे में जब कोई अपने मूल एवं जाति प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करवाता है तो उसे ये पता नहीं होता कि कितने दिनों में उसके प्रमाण पत्र तैयार हो जाएंगे।
बाड़ी|इनदिनों कस्बे के छात्र मूल जाति प्रमाणपत्र बनने से खासे परेशान नजर रहे हैं। क्योंकि छात्रवृति से लेकर अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्मो में मूलनिवास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है तो वही लगभग 2 माह से कस्बे में मूल निवास जाति प्रमाण पत्र के अप्रूव ना होने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है। जिससे छात्रों पर छात्रवृति फार्म ना भर पाने तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं फार्म के भर पाने का खतरा मंडरा रहा है। नियमानुसार इन प्रमाण पत्रों को अप्रूव करने का अधिकार तहसीलदार कार्यालय के साथ उपखण्डाधिकारी कार्यालय को भी है जो कि सीरियल वाइज इन प्रमाण पत्रों को अप्रूव करते हैं,लेकिन वर्तमान में एेसा कुछ भी नहीं हो रहा है। छात्र ई-मित्रों द्वारा इन प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कई महीनों पूर्व कर चुके हैं,लेकिन इन दोनों ही कार्यालयों के द्वारा उन्हें अब तक अप्रूव नहीं किया गया है जिससे छात्रों के आगे एक बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कई बार तहसील एसडीएम कार्यालय से इस प्रमाण पत्रों को बिना कारण बताए रिजेक्ट लिख कर वापस कर दिया जाता है। जिससे छात्रों के आगे ऋुटि सुधार कराने के अवसर भी नहीं।
- नई शिक्षा नीति 2017- 2018 का इनपुट ड्राफ्ट : शिक्षा नीति 2017-18 लागू होने क बाद 1st ग्रेड , 2nd ग्रेड के लिए भी टेट में उत्तीर्ण होना आवश्यक
- शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप
- अगले साल मार्च तक 2.80 लाख नई नौकरियां देगी केंद्र सरकार !
- अब 40 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक होंगे स्थायी
- बेरोजगारों की मांगों पर झुकी सरकार, 21 दिन का समय मांगा
- ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती के लिए पेपर
बाड़ी|इनदिनों कस्बे के छात्र मूल जाति प्रमाणपत्र बनने से खासे परेशान नजर रहे हैं। क्योंकि छात्रवृति से लेकर अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्मो में मूलनिवास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है तो वही लगभग 2 माह से कस्बे में मूल निवास जाति प्रमाण पत्र के अप्रूव ना होने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है। जिससे छात्रों पर छात्रवृति फार्म ना भर पाने तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं फार्म के भर पाने का खतरा मंडरा रहा है। नियमानुसार इन प्रमाण पत्रों को अप्रूव करने का अधिकार तहसीलदार कार्यालय के साथ उपखण्डाधिकारी कार्यालय को भी है जो कि सीरियल वाइज इन प्रमाण पत्रों को अप्रूव करते हैं,लेकिन वर्तमान में एेसा कुछ भी नहीं हो रहा है। छात्र ई-मित्रों द्वारा इन प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कई महीनों पूर्व कर चुके हैं,लेकिन इन दोनों ही कार्यालयों के द्वारा उन्हें अब तक अप्रूव नहीं किया गया है जिससे छात्रों के आगे एक बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कई बार तहसील एसडीएम कार्यालय से इस प्रमाण पत्रों को बिना कारण बताए रिजेक्ट लिख कर वापस कर दिया जाता है। जिससे छात्रों के आगे ऋुटि सुधार कराने के अवसर भी नहीं।
- शैक्षिक... बीएसटीसी, कांस्टेबल और शिक्षक भर्ती को लेकर सेमिनार 5 को
- सरकारी नौकरी पार्ट 2: राजस्थान में डेढ़ लाख नौकरियों की बाढ़, फिर भी युवा बेरोजगार
- अब स्कूलों से जारी होंगे जाति प्रमाण पत्र....वष॔ में एक बार दिया जाएगा प्रमाण पत्र
- प्रदेश के 7 हजार शिक्षक आज करेंगे प्रदर्शन : तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती 2012
- रीट 2016 लेवल 1 और लेवल 2 विशेष अध्यापको की कट अॉफ लिस्ट जारी
- 3rd Grade 2012 : स्थायीकरण ऑर्डर टोंक
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : सफल अभ्यर्थी रो रहे तकदीर का रोना, जिला प्रमुख से बोले, हमारा क्या कसूर
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्ति देने के आदेश दिए
No comments:
Post a Comment